अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री को बताया 'अर्बन नाजी'

Last Updated 23 Dec 2019 07:03:35 PM IST

अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'अर्बन नाजी' कहकर बुलाया है। फिल्मकार अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करते हुए लिखा, "मोदी हैशटैगअर्बननाजी हैं।"


फिल्मकार अनुराग कश्यप

फिल्मकार अनुराग कश्यप ने एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें लिखा था, "रामलीला मैदान में मोदी को भाषण देते हुए सुनिए, यह एक ऐसी व्यक्ति की भाषा और हताशा है जिन्हें पता है कि उन्होंने एक बहुत बड़ा कांड किया है, लेकिन वह इतने दंभी हैं कि वह इसे स्वीकार नहीं पा रहे हैं। यह भाषा किसी प्रधानमंत्री की तो नहीं थी, बल्कि एक ऐसे इंसान की थी जो कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सका।"

फिल्मकार द्वारा रीट्वीट किए एक अन्य ट्वीट में कहा गया, "रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री का भाषण पूरी तरह से चौंकाने वाला है। वह कहते हैं कि एनआरसी की योजना अभी तक नहीं बनाई गई है, लेकिन अमित शाह को यह कहते हुए कई बार सुना गया है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि कोई नजरबंदी केंद्र नहीं है, लेकिन यह पहले से ही है। एक इंसान इतना सफेद झूठ कैसे बोल सकता है?"

रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में भाषण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था, "मोदी का पुतला जलाओ, लेकिन सार्वजनिक सम्पत्ति को मत जलाओ। अगर आप चाहते हैं तो मुझसे नफरत करें, लेकिन देश से नफरत मत करें। मेरा पुतला जलाओ, लेकिन गरीब आदमी के ऑटो-रिक्शा को मत जलाओ।"

इस भाषण पर तंज कसते हुए अनुराग कश्यप ने सोमवार की सुबह एडोल्फ हिटलर के एक वीडियो को साझा किया है, जहां वह कहते हैं, "मैं जानता हूं कि कौन मुझसे नफरत कर रहा है। मुझसे घृणा करना आपकी इच्छा है, लेकिन जर्मनी से नफरत ना करें।"

इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मुझसे नफरत करो, लेकिन भारत से मत करो-बेचारे हमारे प्रधानमंत्री हैशटैगअर्बननाजी।"



उन्होंने रविवार शाम को हिंदी में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा, "पीएम साहब, पुलिस वाले लोगों को मार रहे हैं हर जगह, लोग या तो खुद के लिए लड़ रहे हैं या भाग रहे हैं। 25-26 मार चुके हैं। इतना अंधा होना भी ठीक नहीं। हो सके तो एक अच्छे आंख के डॉक्टर को दिखा लो और थोड़ा उनके लिए भी बोल लो जो वाकई मरे हैं। बाकी झूठ बोलना बंद करो।"

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment