‘मिस वर्ल्ड’ में मिली उपलब्धि से राजस्थान में मेरे समुदाय की महिलाओं के लिए दरवाजे खुलेंगे: राव

Last Updated 21 Dec 2019 03:28:50 PM IST

‘मिस वर्ल्ड’ ताज में तीसरे स्थान पर रही सुमन राव को अपनी उपलब्धि पर गर्व है और उनका मानना है कि इसके बाद राजस्थान में उनका समुदाय चर्चा में आएगा।


‘मिस वर्ल्ड’ ताज में तीसरे स्थान पर रही सुमन राव

राजस्थान के उदयपुर शहर के नजदीक आईदाना गांव में जन्मीं राव का परिवार उस समय मुंबई आ गया, जब वह महज एक वर्ष की थीं।      

लंदन में हाल में संपन्न हुए ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता में वह तीसरे स्थान पर रहीं। उन्हें मिस र्वल्ड एशिया 2019 का खिताब भी हासिल हुआ।      

राव ने कहा, ‘‘यह विश्वास करने में मुझे कुछ वक्त लगा कि हम जीत गए हैं और दुनिया के मंच पर आना मेरे लिए सपना साकार होने जैसा है।’’ ‘एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया र्वल्ड’ की विजेता राव का कहना है कि मंच पर मौजूद होना और देश को लेकर नारे सुनना शानदार रहा।      

राव ने पहले कहा था कि किस तरह से मिस वर्ल्ड का खिताब जीतना राजस्थान में उनके समुदाय के लिए दरवाजे खोलेगा जो मॉडलिंग की दुनिया से दूर हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता को उन पर गर्व है क्योंकि उनका मानना है कि विश्व मंच पर यह खिताब जीतना ही मायने नहीं रखता बल्कि ‘‘मेरे समुदाय में महिलाओं का विश्वास जीतना भी मायने रखता है।’’      

राव ने कहा कि अभिनेत्री बनने को लेकर उनका रूख सकारात्मक है और निश्चित तौर पर वह खुद को बड़े पर्दे पर देखेंगी।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment