फरहान अख्तर और शिबानी दंडेकर ने कराया क्रायोथेरेपी ट्रीटमेंट, शेयर की तस्वीर

Last Updated 04 Dec 2019 01:37:25 PM IST

स्टार जोड़ी फरहान अख्तर और शिबानी दंडेकर दोनों हाल ही में क्रायोथेरेपी ट्रीटमेंट में से होकर गुजरे।


फरहान-शिबानी (फाइल फोटो)

इस ट्रीटमेंट की एक तस्वीर को साझा करते हुए फरहान ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, "क्रायोथेरेपी..वैसे भी मैं कभी ठंड की परवाह नहीं करता।"

इस तस्वीर में, फरहान को बेहद कम तापमान में इस ट्रीटमेंट में से होकर गुजरते देखा जा सकता है।



क्रायोथेरेपी एक ऐसा ट्रीटमेंट या उपचार है, जहां शरीर को कुछ मिनटों के लिए बेहद ही कम तापमान में रखा जाता है।

तस्वीरों के अलावा शिबानी ने अपने इस कोल्ड थेरेपी सेशन के एक वीडियो को पोस्ट किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है, "दोस्तों, आपको नहीं बता सकती कि कितना अच्छा लगा।"



इस उपचार के लिए शिबानी माइनस 130 डिग्री तापमान में तीन मिनट के लिए रहीं।

फिल्मों में काम की बात करें तो फिलहाल फरहान राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'तूफान' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह एक बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment