फिल्मी सेटों पर प्लास्टिक की कोई बोतल नहीं मिलेगी :विक्की कौशल

Last Updated 17 Sep 2019 05:36:01 PM IST

अभिनेता विक्की कौशल ने कहा है कि एक बार इस्तेमाल वाली प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद प्रत्येक फिल्म के सेट पर इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाए।


अभिनेता विक्की कौशल (फाइल फोटो)

वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘कुली नंबर 1’ प्लास्टिक मुक्त होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।     

विक्की ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि पहले कदम के तौर पर फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों ने स्टील की बोतलों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।       
उन्होंने कहा,‘‘जितना कम प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाए उतना ही अच्छा है। यह हमारे लिए,प्रकृति,हवा और पानी सब के लिए बेहतर है। आज जो करेंगे हमें अगली पीढी को उसका जवाब देना होगा। हमें अपनी प्रकृति के लिए सजग होने की जरूरत है। आप हमारे फिल्म सेट में प्लास्टिक की कोई बोतल नहीं पाएंगे।’’    

विक्की आईआईएफए रॉक्स के ग्रीन कारपेट पर बोल रहे थे।

यह आईआईएफए के 20वें सत्र का उद्घाटन सत्र था।         
इस अवसर पर कैटरीना कैफ ने कहा कि हर किसी को प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करना चाहिए क्योंकि इससे बड़ा फर्क पड़ेगा।

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा कि प्लास्टिक का निस्तारण जैविक तरीके से नहीं हो सकता और इसने हमारे ग्रह को बहुत नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा,‘‘पर्यावरण परिवर्तन, विश्व का बढता तापमान.. हमें प्रभावित कर रहे हैं।    

 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment