शाहरुख खान इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न में होंगे सम्मानित

Last Updated 05 Aug 2019 01:45:35 PM IST

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान को 8 अगस्त को मेलबर्न के 10वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल में एक्सीलेंस इन सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।


शाहरुख खान(फाइल फोटो)

शाहरुख को लिंडा डेसाऊ पुरस्कृत करेंगी। वह विक्टोरिया की 29 वीं राज्यपाल के रूप में शपथ लेने वाली पहली महिला हैं। यहां के पलास थिएटर में समारोह आयोजित होगा।

शाहरुख समारोह के मुख्य अतिथि भी हैं। साल 2019 में इस कार्यक्रम का थीम साहस है।

इस अवार्ड के जरिए आयोजक भारतीय सिनेमा में शाहरुख के योगदान को सम्मानित करेंगे।

90 के दशक से 'दीवाना' 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 'माय नेम इज खान' जैसी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करने वाले शाहरुख ने कहा, "मैं इस सम्मान के लिए विनम्र और आभारी हूं। मेलबर्न में सिनेमा का जश्न मनाने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों से आ रहे मेरे सभी साथी व उद्योग के सदस्यों के साथ मंच और पोडियम साझा करना एक शानदार अनुभव होगा।"

इसके साथ ही अभिनेता ने कहा, "आईएफएफएम द्वारा नियोजित शानदार शाम में मैं माननीय लिंडा डेसाऊ से मिलने के लिए उत्सुक हूं।"

आईएएनएस
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment