‘मोदी है तो...’: बॉलीवुड में मोदी को बधाई देने की होड़

Last Updated 23 May 2019 04:29:51 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिर से सत्ता में लौटने के रुझानों के मद्देनजर बॉलीवुड में उन्हें बधाई देने की होड़ मची है और चुनाव नतीजों से पहले मशहूर गायिका आशा भोंसले, अभिनेता विवेक ओबेरॉय, अनुपम खेर, शेखर सुमन सहित कई अन्य फिल्मी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है।


आशा भोंसले, अनुपम खेर, रितेश देशमुख (फाइल फोटो)

मशहूर गायिका आशा भोंसले ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय मतदाताओं ने बुद्धिमता से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई। उनके परिश्रम के कारण लम्बे इंतजार के बाद देश ने स्वर्णयुग में प्रवेश किया है। जय हिंद।’’

प्रधानमंत्री पर बनी और 24 मई को जारी हो रही बायोपिक फिल्म में मोदी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए विपक्षी दलों को उनसे नफरत करने में व्यस्त रहने की बजाय अब भारत को प्यार करने पर ज्यादा समय देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि फिल्म का एक पोस्टर भी जारी किया गया है जिसमें लिखा गया है- ‘‘आ रहे हैं दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। अब कोई रोक नहीं सकता।’’

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के अभिनेता पुत्र रितेश देशमुख ने मोदी को बधाई दी और कहा, ‘‘भारत ने फ़ैसला दे दिया है- प्रजातंत्र का जश्न मनाया जाना चाहिए। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस भारी जीत के लिए बधाई।’’

मोदी के समर्थक मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने अपने ही अंदाज में मोदी को बधाई दी। उन्होंने सिर्फ तीन शब्द लिखे ‘‘मोदी है तो..’’ इन शब्दों के बाद स्माइली बनाकर संदेश छोड़ दिया।

गौरतलब है कि खेर की पत्नी किरण खेर भाजपा की सांसद हैं और वह दोबारा चंडीगढ़ से चुनाव मैदान में हैं और वह मतगणना के रुझानों में आगे चल रही हैं।

अभिनेता शेखर सुमन ने मोदी को इस जीत के लिए बधाई दी और कहा, ‘‘मोदी एक अविजित योद्धा के तौर पर उभरे हैं। एक तरह से वह ‘वन मैन आर्मी’ हैं। कांग्रेस को अगर कहीं नजर आना है तो उसे अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। जहां तक राजनीति की बात है तो वह अब भी किंडरगार्टन में हैं।’’

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment