PM Modi biopic: 'पीएम नरेन्द्र मोदी' का नया पोस्टर जारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म का नया पोस्टर सोमवार को फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने जारी किया।
![]() 'पीएम नरेन्द्र मोदी' का नया पोस्टर |
पोस्टर जारी करने के बाद ओबेरॉय संवाददाताओं से कहा कि मोदी के जीवन पर फिल्म की शूटिंग करते समय उनके प्रति लोगों का प्यार दिख रहा था।
फिल्म की शूटिंग के दौरान एक रोचक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गांधीनगर में महात्मा गांधी के मंदिर में वह मोदी का रूप धारण कर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तभी लोगों को लगा कि असली मोदी आ गये हैं और लोगों ने मोदी-मोदी का नारा लगाना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि मोदी ने देश के लिए अभूतपूर्व काम किया है और जनता भी उनका दिल से समर्थन करती है।
भारत में हर बड़े काम कि शुरूवात शंख बजा कर की जाती है ... #PMNarendraModi #DekhengeModiBiopic#PMNarendraModiOn24thMay@vivekoberoi @OmungKumar @sandip_Ssingh @sureshoberoi @ModiTheFilm2019 @anandpandit63 @LegendStudios @AcharyaManish7 @tseries pic.twitter.com/rZ4Q0pqo7v
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 20, 2019
ओबेरॉय ने कहा कि आज शाम दिल्ली में फिल्म को विशेष रूप से दिखाया जायेगा जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को प्रदर्शित होगी। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित थे।
| Tweet![]() |