सलमान खान ने शादी को लेकर किया खुलासा, कहा- संजय दत्त की वजह से नहीं की शादी!

Last Updated 02 Jan 2019 01:02:18 PM IST

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि उन्होंने संजय दत्त के कारण अभी तक शादी नही की है।


संजय दत्त के कारण सलमान ने नहीं की शादी! (फाइल फोटो)

सलमान को फिल्म इंडस्ट्री का मोस्ट इलिजबल बैचलर माना जाता है। सलमान की शादी को लेकर अक्सर चर्चा होती रही है। सलमान के फैंस लंबे समय से इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर सलमान की शादी कब होगी। सलमान शादी के इस सवाल के जवाब को टालते आए हैं। समलान ने हाल ही में अपने शादी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। सलमान ने अपने शादी न करने का कारण भी बताया है।

सलमान ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन में शामिल हुए। जिसका एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी बार देखा जा रहा है। इस वीडियो में सलमान ने बताया कि शादी न करने की वजह संजय दत्त हैं। वीडियो में सलमान ने कपिल से बातचीत में बताया कि संजू बाबा यानी संजय दत्त की हालत देखने के बाद उन्होंने दोबारा कभी शादी करने के बारे में नहीं सोचा।

सलमान ने कपिल शर्मा के शो पर अपने और संजय दत्त का एक वाकया भी सुनाया। सलमान खान ने बताया कि एक बार संजय दत्त उन्हें शादी करने की सलाह दे रहे थे, लेकिन उसी दौरान उनकी वाइफ का फोन आ गया और वो मुझे रोक कर वहां से निकल गए। सलमान के इतना कहते ही कपिल शर्मा और शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू समेत वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लग गए।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment