नहीं रहे कादर खान: राष्ट्रपति-PM, राहुल ने जताया दुख, बॉलीवुड में शोक
प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता कादर खान के निधन पर राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी सहित देश के तमाम बड़े हस्तियों ने ट्वीट कर दुख जताया है।
![]() राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने कादर खान के निधन पर शोक जताया (फाइल फोटो) |
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राजनीतिक नेताओं ने मंगलवार को प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता कादर खान के निधन पर दुख जताया।
राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, "दिग्गज अभिनेता और संवाद लेखक कादर खान के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। बहुमुखी प्रतिभा के धनी कादर खान की हास्य से लेकर नकारात्मक भूमिकाएं और बतौर लेखक के रूप में उनकी फिल्में आज भी याद की जाती हैं। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।"
Sad to learn of the passing of veteran actor and dialogue writer Kader Khan. His versatility, from comic to negative roles, and the films he embellished as a writer are still remembered. Condolences to his family, friends and fans #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 1, 2019
मोदी ने ट्वीट किया, "कादर खान जी ने अपने शानदार अभिनय, अनोखे अंदाज व हास्य कौशल से पर्दे पर चमक बिखेरी। वह एक शानदार पटकथा लेखक थे, जिन्होंने कई यादगार फिल्में की। उनका निधन दुखद है।"
Kader Khan Ji brightened the screen with his stupendous acting skills and lightened it thanks to his unique sense of humour.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2019
He was also a prolific screenwriter, associated with many memorable films.
Saddened by his demise. Condolences to his family and admirers.
कई अन्य नेताओं ने भी ट्विटर पर कादर खान के निधन पर दुख जताया है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "अगर आपने 80-90 के दशक में हिंदी फिल्में देखी हैं तो संभावना है कि आपने कादर खान के जादुई अभिनय को देखा होगा। कभी भी उनसे मिलने का सौभाग्य नहीं मिला, लेकिन अगर मैं उनसे मिलती तो कहती 'लोगों को हंसाने के लिए धन्यवाद।"'
If you were a late 80s-90s kid who watched Hindi films, chances are you encountered the magic of Kader Khan. Never had the privilege of meeting him but if I ever had I would say ‘ thank you for the laughter, thank you for your craft’ #RIPKaderKhan
— Smriti Z Irani (@smritiirani) January 1, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मशहूर फिल्म अभिनेता कादर खान के निधन पर दुख जताया है।
गांधी ने मंगलवार को फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे जानेमाने अभिनेता कादर खान जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं उनके परिवार, मित्रों और दुनिया भर में मौजूद प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।‘‘ उन्होंने कहा, ‘‘हमें कादर खान की कमी हमेशा महसूस होगी।‘‘
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "दिग्गज आइकन कादर खान जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना। प्रतिभा के धनी अभिनेता, व्यापक रूप से प्रशंसित लेखक और निर्देशक, जिन्होंने अपने दर्शकों पर गहरा प्रभाव डाला।"
अमिताभ ने 'सर्वाधिक करुणामय' कादर खान को श्रद्धांजलि दी
बॉलीवुड सितारों ने दिग्गज अभिनेता-फिल्म निर्देशक व लेखक-हास्य कलाकार और कुरान की अच्छी जानकारी रखने वाले कादर खान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
अमिताभ ने मंगलवार को ट्वीट किया, "कादर खान का निधन। दुखद, निराशाजनक समाचार। मेरी प्रार्थना और संवेदना। एक शानदार रंगमंच कलाकार, फिल्म में सबसे करुणामय और निपुण प्रतिभा। शानदार लेखक..मेरी अधिकांश सफल फिल्मों के..गर्मजोशी से भरे एक साथी और गणितज्ञ।"
T 3045 - Kadar Khan passes away .. sad depressing news .. my prayers and condolences .. a brilliant stage artist a most compassionate and accomplished talent on film .. a writer of eminence ; in most of my very successful films .. a delightful company .. and a mathematician !! pic.twitter.com/l7pdv0Wdu1
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 1, 2019
अभिनेता अनुपम खेर ने कादर खान को देश के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक बताया। दोनों ने 'चालबाज', 'मेहरबान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्मों में काम किया था।
अनुपम ने ट्वीट किया, "उनके साथ सेट पर होना आनंददायक और सिखाने वाला अनुभव रहा। उनकी इम्प्रोवाइज करने में निपुणता शानदार थी। वह एक शानदार लेखक थे। हम उन्हें और उनकी प्रतिभा को याद करेंगे।"
#KaderKhan Saab was one of the finest actors of our country. It was a joy and a learning experience to be on the sets with him. His improvisational skills were phenomenal. His humour was eternal and original. He was a wonderful writer. We will miss him & his brilliance.pic.twitter.com/m9z1yix9HB
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 1, 2019
कादर खान के निधन से फिल्मकार अनीस बज्मी बेहद दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट किया, "बतौर लेखक 'आंखें', 'राजा बाबू', 'शोला और शबनम', 'बोल राधा बोल', 'मुझसे शादी करोगी' में उनके साथ काम करने का मौका मिला और उन्हें अपनी पहली फिल्म 'हलचल' में निर्देशित किया। आपकी आत्मा को शांति मिले कादर खान। आप हमेशा याद आएंगे।"
फिल्मकार मधुर भंडारकर, लेखक-निर्देशक मिलाप जावेरी, अभिनेता मनोज बाजपेयी, अर्जुन कपूर ने भी दिवंगत अभिनेता के निधन पर दुख व्यक्त किया।
| Tweet![]() |