मोदी जी आप ही हमें बचाइए इस बिल्डर से

Last Updated 20 Dec 2018 02:33:36 AM IST

अपने जमाने की मशहूर अदाकारा सायरा बानो ने ‘भू माफिया’ से निपटने और अपने पति एवं दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के ‘एकमात्र घर’ को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है।


अपने जमाने की मशहूर अदाकारा सायरा बानो (file photo)

बानो ने कुमार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मंगलवार की रात ट्वीट किया और कहा कि मामले में मोदी उनकी अंतिम उम्मीद हैं, क्योंकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से बार-बार की फरियाद का कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने बिल्डर समीर भोजवानी का नाम लिया, जिसने पाली हिल स्थित उन दो प्लॉटों के स्वामित्व पर कथित झूठा दावा किया है जहां दिलीप कुमार का बंगला बना है।

बानो ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी। मिलने का इंतजार कर रही हूं। मैं मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से मिले बार-बार के आश्वासनों से थक चुकी हूं। भू माफिया समीर भोजवानी से दिलीप साहब के बंगले की रक्षा के लिए सर आप अंतिम उम्मीद हैं।’’ मोदी मंगलवार को मुंबई में थे और उन्होंने हिन्दी फिल्म उद्योग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अभिनेताओं तथा निर्माताओं से मुलाकात की, लेकिन सायरा बानो उनसे नहीं मिल सकीं।

बानो (74) ने मंगलवार को कहा, ‘‘मैं यहां प्रधानमंत्री से नहीं मिल पाई, क्योंकि वह व्यस्त थे। लेकिन मुझे पता चला है कि उनके कार्यालय ने यहां लोगों से मामले को देखने को कहा है। मैंने इस बारे में ट्वीट किया है। यदि जरूरत हुई तो मैं उनसे दिल्ली में मिलूंगी। मैं नहीं जानती कि मैं इस पर कैसे आगे बढूंगी, लेकिन मैं बात करती रहूंगी।’’

फड़णवीस ने सोमवार को कहा था कि वह कुमार (96) और उनके परिवार से मिलेंगे तथा भोजवानी से संबंधित संपत्ति मुद्दे पर उनका डर दूर करेंगे। दिलीप कुमार का बंगला बांद्रा के पाली हिल में स्थित है। इस साल के शुरू में सायरा बानो ने पुलिस से संपर्क कर भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment