पाकिस्तान में 'पद्मावत' पर कैंची चलाए बिना रिलीज की मंजूरी

Last Updated 25 Jan 2018 02:33:33 PM IST

पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने विवादित भारतीय फिल्म ''पद्मावत'' के किसी भी दृश्य पर बिना कैंची चलाए देश में स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी दे दी है.


पाकिस्तान में 'पद्मावत' रिलीज की मंजूरी (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद स्थित सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स सीबीएफसी के अध्यक्ष मोबशीर हसन ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है. पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने विवादित भारतीय फिल्म ''पद्मावत'' के किसी भी दृश्य पर बिना कैंची चलाए देश में स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी दे दी है.

मोबशीर हसन ने ट्विटर पर लिखा, ''सीबीएफसी ने भारतीय कलाकारों वाली फीचर फिल्म पद्मावत के किसी भी दृश्य पर बिना कैंची चलाए यू सर्टिफिकेट के साथ सिनेमाघरों में दिखाने की घोषणा की है.''

इस मंजूरी के साथ ही संजय लीला भंसाली की पीरियड फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होने के लिए तैयार है. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि दिल्ली सल्तनत के मुस्लिम शासक अलाउद्दीन खिलजी की नकारात्मक छवि पेश करने के कारण इस फिल्म पर कैंची चलाई जा सकती है.



हसन ने कहा, ''सीबीएफसी कला, रचनात्मकता और स्वस्थ मनोरंजन में लेकर पक्षपात नहीं करता.''

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment