शशि कपूर का निधन, एक 'युग का अंत'

Last Updated 04 Dec 2017 08:03:50 PM IST

शशि कपूर का एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 79 साल के थे. शशि ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शाम 5.20 बजे अंतिम सांस ली.


दिग्गज अभिनेता-निर्माता शशि कपूर (फाइल फोटो)

दिग्गज अभिनेता-निर्माता शशि कपूर का सोमवार को एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 79 साल के थे. शशि ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शाम 5.20 बजे अंतिम सांस ली. अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ. राम नरेन ने आईएएनएस को एक संदेश में यह जानकारी दी.

इसके अलावा शशि के भतीजे और अभिनेता रणधीर कपूर ने आईएएनएस को उनके निधन पुष्टि की.

अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट किया, "मैं मेरे सह-कलाकार रहे शशि के निधन से बेहद दुखी हूं. कपूर खानदान की उस पीढ़ी का अंतिम चिराग बुझ गया. एक युग का अंत हो गया. उनकी फिल्में और बहुमूल्य यादें रह गई हैं."

शशि 70 व 80 के दशक के शुरुआती सालों में रोमांटिक आईकॉन के रूप में उभरे थे.

फिल्म जगत में फिल्म समीक्षक और व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, "शशि अब नहीं रहे. एक युग का अंत हो गया."

शशि फिल्म जगत में कपूर खानदान की नींव रखने वाले दिवंगत अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के तीन बेटों में सबसे छोटे थे. उनसे बड़े राज कपूर और शम्मी कपूर थे. 2012 में शशि के मोतियाबिंद की सर्जरी हुई थी.



एंग्लो-इंडियन थियेटर कलाकार जेनिफर किंडेल से शादी करने वाले शशि के तीन बच्चे-कुनाल, करन और संजना कपूर हैं.

शशि ने 1961 में यश चोपड़ा की 'धर्मपुत्र' के साथ फिल्म जगत में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने 150 से अधिक फिल्मों में काम किया.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment