गुमनाम जिंदगी से माया नगरी में छा जाने तक का सफरनामा है नवाजुद्दीन की किताब

Last Updated 20 Sep 2017 01:07:41 PM IST

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने छोटे शहर की गुमनाम जिंदगी से माया नगरी मुंबई में अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के बल पर अपनी जगह खुद बनाई हैं. इन्हीं अनुभवों को शब्दों के रूप में समेटे हुए है उनकी आने वाली किताब.




नवाजुद्दीन बने लेखक (फाइल फोटो)

 छोटे शहर की गुमनाम जिंदगी से माया नगरी मुंबई में पहचान बनाने और अभिनय के दम पर देखते ही देखते कामयाबी की बुलंदी पर पहुंच जाना..इन्हीं अनुभवों को शब्दों के रूप में समेटे हुए है अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली किताब. 

कहानी,  गैग्स ऑफ वासेपुर,  द लंचबॉक्स,  बदलापुर,  बजरंगी भाईजान और  मांझी  जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय करने वाले नवाजुद्दीन ने एन ऑर्डीनरी लाइफ: ए मेमॉयर नामक एक किताब लिखी है जिसमें संघर्ष, उम्मीद, अथक दृढ़ता और सपने देखने की उनकी इच्छा का जिक्र है.
      
अपनी किताब में नवाज लिखते हैं, हमारे पास हमेशा एक विकल्प होता है. 
      
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के छोटे से शहर बुढाना से ताल्लुक रखने वाले नवाजुद्दीन ने थिएटर में अपना भाग्य आजमाने के लिए दिल्ली का रूख किया. कामयाबी आसान नहीं थी. उन्हें दिल्ली में वॉचमैन का काम भी करना पड़ा.
     
किताब के प्रकाशक पेंग्विन इंडिया ने कहा, थिएटर में मजबूत पकड़ रखने वाले नवाजुद्दीन ऐसी बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार हैं, कि उन्होंने जिस किरदार को निभाया, दर्शकों में हैरत में डाल दिया. यह संस्मरण उनके जीवन से जुड़ी खास बातों का संग्रह है. 
     
किताब अक्तूबर में बाजार में आएगी. नवाज ने इसे लेखक एवं पत्रकार रितुपर्णा चटर्जी के साथ मिल कर लिखा है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment