दीपिका और इरफान की जोड़ी फिर मचायेगी धूम
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण और संजीदा अभिनय के लिये मशहूर इरफान खान की जोड़ी फिर से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आयेगी.
![]() (फाइल फोटो) |
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण, सपना दीदी पर बनने वाली फिल्म में काम करने जा रही हैं, जिसमें फिल्म पीकू के उनके को-एक्टर इरफ़ान खान भी होंगे.
यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. टी सीरीज और विशाल भारद्वाज प्रोड्यूस यह फिल्म एकामाने की माफि़या क्वीन राहिमा खान की लाइफ पर आधारित होगी.
इस फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहन करने जा रहे हैं. हनी लंबे समय से विशाल के साथ उनकी का स्टिंग विभाग से जुड़े रहे हैं. फिल्म की कहानी एस हुसैनौदी की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई के एक अध्याय पर बेस्ड है.
निर्माता भूषण कुमार का कहना है कि दीपिका और इरफान बेहतरीन एक्टर्स हैं. हम सभी इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि एक बार फिर से ये हिट जोड़ी साथ-साथ आ रही है. फिल्म की शूटिंग 2018 की शुरुआत में की जायेगी और फिल्म अगले साल अक्तूबर में रिलीज होगी.
| Tweet![]() |