अमिताभ को अपनी प्रेरणा मानते हैं राजकुमार राव
Last Updated 29 Aug 2017 03:02:50 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार महानायक अमिताभ बच्चन को अपनी प्रेरणा मानते हैं.
![]() (फाइल फोटो) |
अमिताभ ने सोमवार को फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिए राजकुमार की प्रशंसा की. इसमें राजकुमार, आयुष्मान खुराना और कृति सैनन प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, बीती रात 'बरेली की बर्फी' देखी. बेहतरीन फिल्म और उत्कृष्ट प्रस्तुति. राजकुमार ने फिल्म की प्रशंसा के लिए महानायक का आभार जताते हुए ट्विटर पर लिखा, आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं.
गौरतलब है कि अनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित 'बरेली की बर्फी' 18 अगस्त को रिलीज हुई थी. यह एक रोमांटिक कॉमेडी है.
| Tweet![]() |