आमिर के वजन को देख कैटरीना हैं हैरान
बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के वजन घटाने-बढ़ाने से हैरान हैं.
![]() आमिर के वजन को देख कैटरीना हैं हैरान |
बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के वजन घटाने-बढ़ाने से हैरान हैं.
कैटरीना इन दिनों आमिर खान के साथ फिल्म‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’में काम कर रही हैं. ऐसा दूसरी बार होगा कि पर्दे पर आमिर और कैटरीना की जोड़ी नजर आयेगी. इससे पहले दोनों‘धूम 3’में नजर आ चुके हैं. कैटरीना यह देखकर हैरान है कि आमिर कितनी आसानी से फिल्मों के लिए अपने वजन को बढ़ा और घटा लेते हैं.‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’के सेट पर कैटरीना आमिर से बड़े ही दिलचस्पी के साथ उनकी डाइट पूछती रहती हैं.
फिल्म दंगल के लिए आमिर ने जिस तरह से मेहनत की थी वह वाकई में काबिलेतारीफ है. आमिर इन दिनों ऑग्रेनिक फूड ले रहे हैं. वह फिल्म के सेट पर हमेशा अपने टिफिन के साथ ही पहुंचते हैं. आमिर इस बात का भी खास ख्याल रखते हैं कि किस समय पर कितना खाना खाया जाए. आमिर ने हाल ही में कहा था कि मैं अमेरिका में हर दिन बाइकिंग, ट्रैकिंग और स्वी¨मग की मदद से लगभग 4500 कैलोरी बर्न कर रहा हूं. मैं कम खाता हूं और वर्कआउट ज्यादा करता हूं. मैं 1500 कैलोरी खाता हूं और लगभग 4500 कैलोरी बर्न करता हूं.
| Tweet![]() |