कैंसर से जूझ रहे 'पीपली लाइव' के एक्टर सीताराम पांचाल का निधन

Last Updated 10 Aug 2017 03:21:00 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सीताराम पांचाल का किडनी और फेफड़े के कैंसर से जंग लड़ते हुए आज सुबह निधन हो गया. वह 54 वर्ष के थे.


सीताराम पांचाल का निधन (फाइल फोटो)

वर्ष 1994 में बैंडिट क्वीन से बॉलीवुड में पदार्पण करने वाले अभिनेता को पीपली लाइव, स्लमडॉग मिलिनेयर, पान सिंह तोमर और जॉली एलएलबी 2 जैसी फिल्मों में सराहा गया.
     
अभिनेता के परिवार के सूत्रों ने बताया कि उनका यहां उनके आवास पर निधन हो गया.
     
परिवार के सूत्रों ने कहा,  उनका आज सुबह निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे और उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. उनकी पिछले कुछ महीनों से तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. 
     
अभिनेता ने बुधवार को अपनी शादी की 26वीं सालगिरह मनाई थी.
     
पांचाल के बेटे रिषभ पांचाल ने अभिनेता के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी और अपने माता-पिता को बधाई देते हुए कहा था,  मॉम और डैड को 26वीं सालगिरह की मुबारकबाद. 


     
गत महीने पंचाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अपने कैंसर के इलाज के लिए वित्तीय मदद मांगी थी.
     
उन्होंने लिखा था, भाईयों, कृपया मेरी मदद करें. मुझे कैंसर है. आपका कलाकार सीताराम पंचाल. 
     
इसके बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन अभिनेता की मदद के लिए आगे आई थी.
     
उसने तब कहा था, हम जरूरत के समय उन्हें हर तरह की मदद का आश्वासन देते हैं और आप सभी से अपना दिल खोलकर मदद करने का आग्रह करते हैं. उन्हें पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment