'टॉयलेट' फिल्म के लीक होने के बाद अक्षय कुमार ने फैंस से पायरेसी के खिलाफ लड़ाई में साथ देने को कहा

Last Updated 22 Jul 2017 10:28:30 AM IST

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म टॉयलेट-एक प्रेम कथा के 11 अगस्त को रिलीज होने से पहले ही यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है.


फिल्म टॉयलेट-एक प्रेम कथा फिल्म का सीन

अभिनेता ने अपने प्रशंसकों से कहा है कि वह पायरेसी के खिलाफ लड़ाई में उनकी मदद करें.
      
शुक्रवार को कुछ खबरों से पता चला था कि अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अभिनीत यह फिल्म ऑनलाइन उपलब्ध है. कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा ने फिल्म निर्माताओं को इस बारे में जानकारी दी.
      
रेमो ने इस फिल्म के लीक होने की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने प्रोड्यूसर को इस बारे में जानकारी दी है.


      
कुमार (49) ने ट्वीट करते हुए कहा, पायरेसी के खिलाफ लड़ाई अहम है और  हमारी फिल्म  टॉयलेट-एक प्रेम कथा  के दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अपराध शाखा द्वारा तेजी से कार्वाई करना आस्त करनेवाला है.


      
अभिनेता ने लिखा, 8220मैं सभी दोस्तों, सहकर्मियों, प्रशंसकों और दर्शकों से पायरेसी को ना कहने को कहूंगा. आप सभी के समर्थन के लिए शुक्रिया.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment