कपिल के साथ कोई विवाद नहीं: कृष्णा
Last Updated 22 Jun 2017 04:22:17 PM IST
टीवी के जाने-माने हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक का कहना है कि उनके और कपिल शर्मा के बीच कोई विवाद नहीं है.
![]() (फाइल फोटो) |
चर्चा थी कि उनके कॉमेडी शो ने कपिल के शो की जगह ली है. कृष्णा ने कहा, यहां कोई विवाद नहीं है. कपिल और उनके शो के लिए कुछ नहीं किया. कपिल के शो का प्रसारण रात 9 बजे से 10 बजे तक होता है और मेरे शो का 8 से 9 बजे तक. इसमें कोई विवाद नहीं है.
कृष्णा ने कहा, यहां तक कि मैंने चैनल से कहा कि मैं हमारे शो के प्रचार के लिए कपिल के शो में जाऊंगा. मुझे लगता है कि पिछले पांच वर्षों में हम एक साथ मंच साझा करने जा रहे हैं. मैं अपना शो शुरू करने और कपिल के शो पर जाने के लिए उत्साहित हूं.
| Tweet![]() |