हाफ गर्लफ्रैंड का नया गाना रिलीज, एकतरफा प्यार का दर्द 'फिर भी तुमको चाहुंगा'
Last Updated 18 Apr 2017 12:37:52 PM IST
अर्जुन कपुर और श्रद्धा कपूर की \'हाफ गर्लफ्रैंड\' का नया गाना \'फिर भी तुमको चाहुंगा\' रिलीज कर दिया गया है.
![]() हाफ गर्लफ्रैंड का गाना रिलीज, एकतरफा प्यार का दर्द साफ देख सकते हैं आप |
गाने में अर्जुन के एकतरफा प्यार का दर्द आप साफ देख सकते हैं. तेरी गलियां और तेरे संग यारा जैसे गीत रच चुके मनोज मुंताशिर की कलम, अरिजीत सिंह की आवाज और मिथुन का संगीत ‘मैं फिर भी तुमको चाहूंगा’ को खूबसूरत रोमांटिक गाना बनाने में सफल रहा है.
ये गाना देख शायद आपको अपना एकतरपा प्यार याद आ जाए. बता दें कि फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड का ट्रेलर सोशल मीडिया पर भी खूब छाया रहा था.
इससे पहले हाफ गर्लफ्रेंड का बारिश रोमांटिक गीतों के दीवानों को बेहतरीन अनुभव करवा चुका है.
यहां देखें वीडियो:
| Tweet![]() |