कपिल, सुनील को एक साथ आने को कह रहे ऋषि कपूर

Last Updated 18 Apr 2017 01:58:20 PM IST

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर से एक बाहर फिर साथ काम करने का आग्रह किया है.


ऋषि कपूर ने कपिल-सुनील को दी ये सलाह

ऋषि कपूर ने ट्विटर पर सोमवार रात इंडियन प्रीमियर लीग में कपिल की तरह दिखने वाले शख्स के बारे में बताया.

ऋषि ने ट्वीट किया, "आईपीएल..सनराइजर्स हैदराबाद टीम में कपिल शर्मा की तरह दिखने वाला एक शख्स है, क्या किसी को किसी अन्य टीम में सुनील ग्रोवर नजर आएं? मिल जाओ यारों!"

कपिल शर्मा के लोकप्रिय शो \'द कपिल शर्मा शो\' का सुनील हिस्सा थे. इस बीच विमान में दोनों के बीच तकरार होने की खबर आई. रिपोर्टों में कहा गया कि कपिल ने सुनील के साथ दुर्व्यवहार किया.

सुनील ने ऋषि के ट्वीट के जवाब में कहा, "सर, मैं इस सीजन में काम नहीं कर रहा हूं क्योंकि मैं रिटायर्ड हर्ट हो गया हूं".
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment