करण जौहर ने बताए अबराम के ये गुण..
फिल्मकार करण जौहर ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेट अबराम की तारीफ करते हुए उनके गुणों के बारे में जानकारी दी.
![]() करण जौहर ने बताए अबराम के ये गुण. |
करण जौहर ने बताया- अबराम में अभिनेता बनने के गुण नजर आने लगे हैं. करण ने \'कुछ-कुछ होता है\', \'कभी खुशी कभी गम\', और \'माई नेम इज खान\', जैसी फिल्मों में शाहरुख को लेकर काम किया है. उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर अबराम की तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपनी मां के साथ हैं.
The adorable Abram is turning out to quite the poser!!!! Stealing the thunder from his talented and beautiful mother... pic.twitter.com/Nt6bvB7QPE
— Karan Johar (@karanjohar) April 17, 2017
करण ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "बेहद आकर्षक अबराम में अभिनेता बनने के गुण मौजूद हैं, वह अपनी प्रतिभाशाली और खूबसूरत मां से इसे चुरा रहे हैं".
अबराम का सरोगेसी के जरिए 2013 में जन्म हुआ था. शाहरुख और गौरी बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के भी माता-पिता हैं.
| Tweet![]() |