कमल हासन के घर में आग लगी, बाल-बाल बचे
Last Updated 08 Apr 2017 09:24:30 AM IST
अभिनेता एवं निर्देशक कमल हासन ने शनिवार को बताया कि उनके घर में शुक्रवार रात को आग लग गई थी जिसमें वह बाल-बाल बच गए. उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.
![]() अभिनेता कमल हासन (फाइल फोटो) |
हासन ने शनिवार तड़के ट्वीट कर कहा, "मेरे स्टाफ का शुक्रिया. घर पर लगी आग से बाल-बाल बचा. फेफड़ों तक धुआं पहुंच गया था. मैं तीसरी मंजिल से नीचे आया. अब सुरक्षित हूं, किसी को भी चोट नहीं आई है."
उन्होंने प्यार और शुभकामानाओं के लिए अपने प्रशंसकों का आभार भी जताया.
कमल हासन के बड़े भाई चंद्र हासन का हाल ही में निधन हुआ था.
| Tweet![]() |