'लखनऊ सेंट्रल' में साथ नजर आएंगे रवि किशन, मनोज तिवारी
भोजपुरी के मंजे हुए कलाकार रवि किशन और मनोज तिवारी, निखिल आडवाणी की फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' में कैमियो किरदार के तहत अपना दमखम दिखाने को तयार हैं.
![]() भोजपुरी के कलाकार रवि किशन और मनोज तिवारी (फाइल फोटो) |
इस फिल्म में फरहान अख्तर लीड रोल में नजर आएंगे. वह भोजपुरी गायक बनने की तम्मना भी रखते हैं और मनोज तिवारी का बड़ा प्रशंसक होने का दावा भी करते हैं.
फिल्म में भोजपुरी गायक का किरदार निभा रहे फरहान अख्तर को जेल हो जाती है और फिर जेल के बाकी कैदियों के साथ मिलकर वह अपने बैंड की शुरुआत करते हैं.
रवि किशन और मनोज तिवारी इससे पहले 2006 में अभिषेक चड्डा की भोजपुरी फिल्म \'गंगा\' में एक साथ नजर आए थे. इसमें अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी भी बतौर अतिथि कलाकार शामिल थे.
निखिल आडवाणी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "हमें खुशी है कि भोजपुरी के इन सुपर स्टारों को अपनी फिल्म में कैमियो की भूमिका निभाने के लिए हम राजी कर पाए. फरहान अख्तर और इनकी बेमिसाल तिकड़ी देखने लायक होगी."
रवि किशन इस फिल्म का आधा भाग मुंबई में शूट कर चुके हैं. वह इस फिल्म में एक प्रभावशाली मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म इसी साल 15 सितंबर को रिलीज होगी.
| Tweet![]() |