मशहूर गुलाटी की कॉमेडी क्लिनिक में उमड़ी दर्शकों की भीड़

Last Updated 02 Apr 2017 11:44:35 AM IST

अभिनेता सुनील ग्रोवर ने राजधानी में आयोजित अपने लाइव शो के दौरान दर्शकों को एक बार फिर अपने लोकप्रिय टीवी किरदार \'मशहूर गुलाटी की कॉमेडी क्लीनिक\' के जरिए गुदगुदाया. इस शो में बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी.


मशहूर गुलाटी की कॉमेडी क्लिनिक में उमड़ी दर्शकों की भीड़

लोगों ने न सिर्फ सुनील का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, बल्कि उनके लतीफों पर ठहाके भी लगाए. सुनील ने रेडियो सिटी के सहयोग से तालकटोरा स्टोडियम में अपना कॉमेडी शो पेश किया.

सुनील के विभिन्न अवतारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया. सुनील का मंच पर साथ देने के लिए कॉमेडी कालकार कीकू शारदा और अन्य लोकप्रिय कलाकार भी मौजूद थे.

सुनील ने शो के समापन के बाद संवाददाताओं को बताया, \'मैं सभी से मिले प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं. मेरे शो के लिए समय निकालने पर मैं उन सबका आभार जताना चाहता हूं. मुझे लगता है प्यार खास है, क्योंकि सबकुछ आता है और चला जाता है, लेकिन प्यार हेमशा कायम रहता है.\'

इस शो का आयोजन करने वाले \'लाइव इवेंट्स एंड एटंरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड\' के निदेशक रजत तनेजा ने कहा कि वह दर्शकों द्वारा सुनील के शो को मिली शनदार प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं.

तनेजा ने बताया कि इस शो को आयोजित करने की योजना सुनील की कपिल शर्मा के साथ हुई लड़ाई के पहले ही बन गई थी.

तनेजा का कहना है कि इस शो को अयोजित करने के पीछे का कारण यह है कि वह दिल्ली में कुछ ऐसा करना चाहते थे जो पहले कभी नहीं हुआ हो.
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment