सेंसर बोर्ड ने नोटबंदी पर बनी फिल्म के 6 सीनों पर चलाई कैंची

Last Updated 01 Apr 2017 04:58:04 PM IST

सेंसर बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने नोटबंदी का आम आदमी पर पड़े असर पर बनी बांग्ला फिल्म ‘शून्यता’ के छह दृश्यों पर कैंची चलाने के लिए कहा है.


CBFC ने नोटबंदी पर बनी फिल्म के 6 सीनों पर चलाई कैंची

इसकी पुष्टि करते हुये फिल्म निर्देशक शुवेंदु घोष ने बताया कि केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने उनकी फिल्म में छह दृश्य काटने की सिफारिश की है. उन्होंने कहा, ‘मैं इसका पालन करंगा’.
    
सेंसर बोर्ड ने जिन दृश्यों पर कैंची चलाने का सुझाव दिया है उनमें अहम चरित्रों की नोटबंदी के प्रभावों पर ‘अंतिम संस्कार’, ‘बड़ी मछलियों’ जैसी टिप्पणियां और एक मां-बेटी के बीच की कुछ टिप्पणियां शामिल हैं. सेंसर बोर्ड ने इन दृश्यों को हटाने या बीप के साथ इन दृश्यों को म्यूट रखने के लिए कहा है.
    

शुवेंदु ने कहा, ‘उन्होंने जो भी कहा है मुझे उसे स्वीकार करना है. मैं कामना करता हूं कि आम जनता मेरा काम देखें’.
    
सीबीएफसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘सीबीएफसी के अध्यक्ष ने इस मामले पर फैसला लिया है. जांच समिति की सिफारिशों के अनुसार फिल्म को पास कर दिया गया है’.
    
निर्देशक ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि इन सुझावों को मानने के बाद हमें यू:ए सर्टिफिकेट मिल जाएगा’.
    
फिल्म निर्माताओं ने कहा कि अब पोस्टर का डिजाइन, पोस्ट प्रोडक्शन का काम नये तरीके से किया जाएगा और उसके अनुसार फिल्म रिलीज की जा सकती है’.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment