इस बार नहीं होगी कपिल से मुलाकात गुदगुदाते दिखेंगे डॉक्टर मशहुर गुलाटी!
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच आए दिन नए-नए फैलसे सुनने को मिलते हैं...
![]() नहीं आएगा कपिल का शो, पर गुदगुदाएंगे DR. गुलाटी! |
कभी खबर आती है कि 'द कपिल शर्मा शो' में नहीं दिखेंगे डॉक्टर मशहुर गुलाटी तो कभी पता चलता है कि शो में वापसी करेंगे सुनील ग्रोवर.
अगर आप 'द कपिल शर्मा' को शो में डॉक्टर मशहुर गुलाटी की कॉमेडी नहीं देख पाए तो अब आपके लिए खुशखबरी है. खबरों की माने तो सुनील ग्रोवर एक बार फिर सोनी टीवी पर नजर आने वाले हैं.
बता दें कि इस बार 'द कपिल शर्मा शो' ऑन एयर नहीं होगा और इस बीच सुनील सोनी के शो 'इंडियन आइडल' में दर्शकों को गुदगुदाते नजर आएंगे.
इस रविवार ‘इंडियन आइडल’ के फिनाले की वजह से कपिल का शो सोनी पर ऑन एयर नहीं होगा. आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर कपिल के शो में वापस आने की खबरों से पहले ही इंकार कर चुके हैं.
गौरतलब है कि सुनील और कपिल की प्लेन में लड़ाई के बाद कपिल के गलत बर्ताव के चलते अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुंगधा मिश्रा ने शो छोड़ दिया था.
| Tweet![]() |