Mr. परफैक्टनिस्ट आमिर खान को नहीं भाती ये एक्ट्रेस!
बॉलीवुड में मिस्टर परफैक्टनिस्ट से पहचान बनाने वाले आमिर खान हर काम को परफैक्ट करने में विश्वास रखते हैं.
![]() MR. परफैक्निस्ट को नहीं भाती ऐसी एक्ट्रेस! |
बता दें कि इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को लकेर चर्चा में है. क्योंकि उनके फैंस जानना चहाते हैं कि फिल्म में उनके साथ कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएंगी.
पहले खबरें थी की उनके साथ केटरीना कैफ या अनुष्का शर्मा नजर आ सकती हैं, लेकिन उन्हें ये दोनों एक्ट्रेस नहीं भा रही हैं. जी हां अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों?
जबकि आमिर दोनों के साथ पहले भी भी फिल्में कर चूके हैं. बता दें कि यही तो परेशानी है कि आमिर इन एक्ट्रेस के साथ दोबारा काम नहीं करना चहाते. आमिर का एक फंडा है कि एक एक्ट्रेस के साथ दोबारा काम नहीं करना और जिस हिट जोड़ी को दर्शकों का प्यार और सराहना मिल गई है उसे कभी दोहराना नहीं चाहिए.
इस वजह से ही अनुष्का और कैटरीना को फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिलेगा. बता दें कि धूम 3 में कैटरीना कैफ, पीके में अनुष्का शर्मा और दंगल में साक्षी तंवर देखने को मिलीं.
| Tweet![]() |