वोटर आईडी कार्ड से हुआ सलमान खान की उम्र का खुलासा!
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 27 दिसंबर को ही अपना 51वे जन्मदिन मनाया है.
![]() (फाइल फोटो) |
उनके जन्मदिन के 2 हफ्ते बाद ही उनका एक फेक वोटर आईडी कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी फोटो भी लगी है. जिससे सलमान खान की असली उम्र का खुलासा किया गयी है.
वोटर आईडी की एक तस्वीर इंटरनेट पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें मतदाता का नाम सलमान ख़ान और उसके पिता का नाम सलीम ख़ान है. फोटो सलमान ख़ान की ही लगी है और उम्र दिखाई गई है 64 साल.
खबरों की मानें तो जिस शख्स को ये आईडी कार्ड इशू हुआ था वो उसी कार्ड को लेकर वोट डालने भी पहुंच गया था. लेकिन जब उसने मतदाता केंद्र पर सलमान की तस्वीर वाला कार्ड दिखाया तो उसे वोट नहीं देने गया.
खैर देखने वाली बात तो ये है कि जब सलमान को इस बारे में पता चलेगा तो वो कैसा रिएक्ट करते हैं. सलमान की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो फिलाहल वह टीवी शो \'बिग बॉस\' को होस्ट कर रहे हैं और जल्द ही उनकी फिल्म \'ट्यूबलाइट\' रिलीज होने वाली है.
| Tweet![]() |