किताब की सफलता के लिए आशीर्वाद लेने तिरूपति गये ऋषि कपूर

Last Updated 16 Jan 2017 10:27:53 AM IST

जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर की किताब ‘खुल्लम खुल्ला: अनसेर्न्‍सड’ कल दुकानों पर आ गयी और वह नयी किताब की सफलता के लिए आशीर्वाद लेने तिरूपति गये.


(फाइल फोटो)

इस पुस्तक का नाम 64 वर्षीय अभिनेता के मशहूर गीत ‘खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों’ से लिया गया है.

अपनी तिरूपति यात्रा की एक फोटो ट्विटर पर साझा करते हुये रिषि ने लिखा, ‘तिरूपति. आज दोपहर में सुब्बा राव और जयराम दोस्तों के साथ. अपनी पहली प्रति भगवान को अर्पित की. धन्य महसूस कर रहा हूं’.

अपनी आने वाली आत्मकथा के बारे में ऋषि ने पूर्व में कहा था कि उनकी पुस्तक में जो कुछ है वह उन्होंने अपने दिल से लिखा है.

Tirupati. With friends Subba Rao and Jairam this afternoon. Presented my first copy to the Lord. Feel Blessed! pic.twitter.com/X0g3W8KVd9

— Rishi Kapoor -"Book" (@chintskap) January 15, 2017

 

उन्होंने किताब के आवरण पृष्ठ पर उन्होंने लिखा है, ‘मेरी आत्मकथा - ऋषि कपूर-अनसेंर्सड’. ‘खुल्लम खुल्ला’ का विमोचन 15 जनवरी को हुआ. यह मेरे दिल से लिखी गई है, मेरे जीवन और समय के बारे में है जो मैंने जिया है’.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment