सलमान खान मामले में 18 जनवरी को फैसला सुनाएगी अदालत

Last Updated 09 Jan 2017 03:28:48 PM IST

अभिनेता सलमान खान के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत एक मामले में फैसला सुनाने के लिए यहां की एक अदालत ने आज 18 जनवरी की तारीख तय की और सलमान से उस दिन अदालत में मौजूद रहने को कहा.


(फाइल फोटो)

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने आज दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें पूरी होने के बाद तारीख तय की. मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने सलमान को फैसला सुनाये जाने के दौरान अदालत में मौजूद रहने का निर्देश दिया.
   
मामले में अंतिम दलीलों पर सुनवाई पिछले साल नौ दिसंबर को शुरू हुई थी. सलमान पर कांकणी गांव में दो काले हिरणों के कथित शिकार के दौरान कथित रूप से उन हथियारों का इस्तेमाल करने और रखने के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया था जिनके लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी.
उनके खिलाफ अक्तूबर 1998 में पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था.
   

वन विभाग ने मामला दर्ज कराया था. दोषी ठहराये जाने पर सलमान को सात साल कैद की सजा सुनाई जा सकती है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment