मशहूर अभिनेता ओम पुरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, बॉलीवुड में छाया मातम

Last Updated 06 Jan 2017 09:33:56 AM IST

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और पद्मश्री ओमपुरी का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 66 साल के थे.


मशहूर अभिनेता ओम पुरी नहीं रहे (फाइल फोटो)

बताया जा रहा है कि वह बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे.

ओमपुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को अंबाला में एक पंजाबी परिवार में हुआ था.

उन्होंने ब्रिटिश और अमेरिकी सिनेमा में भी योगदान दिया. उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया.

उन्होंने मराठी फिल्म घासीराम कोतवाल के साथ अपने करियर की शुरुआत की.

ओमपुरी ने कॉमिडी से लेकर गंभीर किरदारों को बखूबी निभाया. ओमपुरी उन चंद कलाकारों में से एक थे जिन्होंने समानांतर सिनेमा से लेकर कमर्शियल सिनेमा तक में कामयाबी हासिल की.

आक्रोश, आरोहन, अर्धसत्य, माचिस उनकी बेहतरीन फिल्मों में शुमार की जाती हैं.

ओमपुरी के निधन पर बॉलीवुड में मातम छा गया है.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment