'गुत्थी' की फिल्म की रिलीज डेट टली, जानें वजह

Last Updated 05 Jan 2017 11:53:25 AM IST

नए साल के पहले शुक्रवार रिलीज होने जा रही सुनील ग्रोवर की फिल्म \'कॉफी विद डी\' रिलीज होने जा रही है.


(फाइल फोटो)

फिल्म में सुनील मुख्य किरदार में हैं. यह फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को लेकर बन रही है. फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के होने के कारण सुनील ग्रोवर और फिल्म निर्माताओं को धमकी मिल रही है.

जिस कारण फिल्म को रिलीज होने में परेशानी आ रही है. खबरों की मानें तो गुरूवार को तय होगा कि फिल्म की रिलीज डेट क्या होगी. कहा जा रहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का खास छोटा शकील प्रोमो को देखकर गुस्से में है.

इसी वजह से छोटा शकील ने फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद रमानी को प्रोमो और फिल्म से दाऊद पर फिल्माए गए मजाक के सीन्स को काटने की धमकी दी है. फिल्म के डाइरेक्टर विशाल ने बताया कि छोटे शकील की टीम से लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं.

विशाल के मुताबिक ये कॉल्स उन्हें दुबई के नंबरों से आ रही है. आपको बता दें कि फिल्म में सुनील ग्रोवर एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं, जो दाऊद का इंटरव्यू लेना चहाता है और कामयाब बी हो जाता है.
 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment