सैफ-करीना की बेटी सारा कर रही हैं शाहिद के भाई ईशान खट्टर को डेट!
Last Updated 05 Jan 2017 11:33:08 AM IST
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी एक्स-वाइफ अमृता सिंह की बड़ी बेटी सारा अली खान हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं.
![]() (फाइल फोटो) |
हाल ही में वे अपने बॉलीवुड डेब्यू के कारण चर्चा में रही. बहरहाल, सारा खान अपने अफ़ेयर के कारण लाइम लाइट में हैं.
आपको बता दें कि फिल्मफेयर की खबर के अनुसार, सारा इन दोनों में से किसी को भी डेट नहीं कर रही हैं. बल्कि वह शाहिद के सौतेले भाई ईशान खट्टर के साथ अफ़ेयर में है.
साथ ही यह खबर भी थी कि ईशान और सारा करन जौहर की फिल्म \'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर\' बॉलीवुड डेब्यू करने वाले थे. सूत्रों कि मानें तो ईशान \'सैराट\' के रीमेक से श्रीदेवी की बेटी के साथ बॉलीवुड में कदम रखेंगे.
जबकि सारा के लिए चर्चा थी कि वह रितिक रोशन के अपोजिट लॉन्च होंगी.
| Tweet![]() |