हर लड़की को 'नूर' का किरदार अपने जैसा लगेगा : सोनाक्षी

Last Updated 04 Jan 2017 05:37:33 PM IST

सोनाक्षी सिन्हा शीघ्र ही फिल्म 'नूर' में एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी. सोनाक्षी का कहना है कि हर लड़की और यहां तक कि लड़के भी इस चरित्र से खुद को जोड़कर देख पाएंगे.


सोनाक्षी सिन्हा (फाइल फोटो)

सबा इम्तियाज के उपन्यास \'कराची, आई लव यू\' पर आधारित फिल्म का निर्देशन सनहिल सिप्पी कर रहे हैं.

सोनाक्षी ने आईएएनएस से कहा, "फिल्म इस उपन्यास पर आधारित है, लेकिन हमने मुंबई की पृष्ठभूमि के हिसाब से उसमें बदलाव किया है. मुझे लगता है कि हर लड़की और यहां तक कि कुछ लड़के भी इस चरित्र से खुद को जोड़कर देख पाएंगे."

सोनाक्षी फिल्म में पत्रकार की भूमिका में हैं. सोनाक्षी ने कहा कि उन्हें फिल्म की कहानी सुनते ही पसंद आ गई थी और उन्हें इसके लिए ज्यादा तैयारी नहीं करनी पड़ी.



उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस भूमिका के लिए ज्यादा तैयारी नहीं करनी पड़ी क्योंकि मुझे लगता है कि यह किरदार मुझ जैसी ही है."

फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment