BMC वालों ने गिराया अर्जुन कपूर का जिम, जानें वजह

Last Updated 03 Jan 2017 02:27:18 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर जिम में अच्छा-खासा समय बिताते हैं.


(फाइल फोटो)

अर्जुन के फैंस को जानकर झटका लगेगा की उनका जिम बीएमसी यानी कि बृहन्मुंबई नगर निगम ने ढहा दिया है.


आपको बता दें कि मुबंई के जुहू इलाके में स्थित रहेजा आर्किड में रहते हैं. पिछले हफ्ते ही बीएमसी को ये जानकारी मिली कि अर्जुन ने अपनी बिल्डिंग के टेरेस पर अवैध निर्माण कर एक कमरा बनाया है. बीएमसी को जैसे ही यह जानकारी मिली उन्होनें अर्जुन को नोटिस भेजा दिया.

कई नोटिस भेजने के बावजूद अर्जुन ने कोई रिसपोन्स नहीं दिया इसलिए बीएमसी को अवैध तरीके से टैरेस पर बनाया गया कमरा तोड़ना पड़ा.

बीएमसी के असिस्टेंट म्यूनिसिपल कमिशनर ऑफ के पराग मसुरकर ने बताया कि गैरकानूनी तरीके से बनाये गए टेरस जिम को हमने गिरा दिया है.
हालांकि, अर्जुन कपूर इस पर कुछ कहने से बच रहे हैं.

अर्जुन कपूर से पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा भी अवैध निर्माण के चलते फंसे थे.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment