जॉन्टी रोड्स की बेटी 'इंडिया' से 'तैमूर' की तुलना कर फिर घिरे अभिनेता ऋषि कपूर!
Last Updated 31 Dec 2016 10:30:41 AM IST
माता-पिता बन चुके करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा है
![]() (फाइल फोटो) |
इस नाम को लेकर हाल ही में हुआ विवाद थमा भी नहीं था. अब अभिनेता ऋषि कपूर ने \'तैमूर\' की तुलना दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स की बेटी से की है, जिन्होंने अपनी बेटी का नाम \'इंडिया\' रखा था.
ऋषि ने जॉन्टी का एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें जॉन्टी ने लिखा है कि मैंने भारत में मानवीय मूल्य, योगा, धर्म निरपेक्षता सीखा है... इसलिए मैंने अपनी बेटी का नाम \'इंडिया\' रखा.
ऋषि ने इस पोस्ट पर केप्शन दिया, \'थैंक्यू जॉन्टी. बच्चों का नाम रखने का अधिकार सिर्फ पेरेंट्स को है.\'
You caught it right! Thank you Johnty Rodes for that. Only parents have the right to name their kids whatever pic.twitter.com/1cD3mxcMye
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 29, 2016
| Tweet![]() |