बिग बॉस 17 और हुआ रोमांचक, पत्नी ने नेशनल टीवी पर ही कह दिया गधा, जलकुक्कड़
अंकिता लोखंडे के लिए महंगा पड़ेगा कैप्टनसी का ताज, पति विक्की करेंगे टीवी पर बेइज़्ज़त
![]() अंकिता लोखंडे, विक्की जैन |
जैसे जैसे दिन गुज़र रहा है बिग बॉस 17 काफी दिलचस्प होता जा रहा है। बीते दिन के एपिसोड में अदाकारा ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच ज़बरदस्त झगड़ा देखा गया था। इस दौरान अदाकारा ईशा मालवीय और उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरैल ने अभिषेक कुमार पर करारा निशाना साधा। अभिषेक कुमार लगातार ईशा मालवीय को टारगेट करते दिखे। अब इस पर ईशा की मां का भी गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने इंस्टास्टोरी पर अभिषेक पर निशाना साधते हुए सीधा-सीधा उनके खिलाफ लीगल एक्शन की धमकी दे दी है। इतना ही नहीं मां ममता मालवीय ने कमेंट कर पूछा कि आखिर वो शो में आया ही क्यों है?
वहीं अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो कैप्टेंसी का ताज अदाकारा अंकिता लोखंडे के लिए भारी पड़ने वाला है। नए प्रोमो के मुताबिक कैप्टन बनने के बाद जब अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के पास ड्यूटी को लेकर जाएंगी तो वो उन्हें नजरअंदाज करेंगे। जिस पर अंकिता भड़क जाती हैं। वो कहती हैं, 'कैप्टन की इज़्ज़त कीजिए आप।' जिसका जवाब देते हुए विक्की जैन कहते हैं, 'कैप्टन की इज़्ज़त कैप्टन के बर्ताव पर होगी। 'इसके बाद विक्की जैन अंकिता लोखंडे पर फटते हुए कहते हैं 'तू करती क्या है। तुझे आता क्या है।' जिस पर अंकिता लोखंडे भी रौद्ररुप धारण कर लेती हैं। वो अपने पति पर ही निशान साधते हुए पूछती हैं, 'तू क्या करता है। तुझे क्या आता है। जलता रहता है हमेशा।' इसके साथ ही अंकिता अपने पति विक्की जैन को नेशनल टीवी पर 'गधा' और 'जलकुकड़ा' जैसे टैग दे देती हैं।
| Tweet![]() |