मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने जगजीत सिंह के साथ काम किया: कुमार शानू

Last Updated 10 Dec 2023 06:28:30 PM IST

सिंगर और 'इंडियन आइडल 14' के जज कुमार शानू ने अपनी जिंदगी के उन पलों को साझा किया, जब वह अपना नाम बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और बताया कि कैसे महान संगीतकार जगजीत सिंह ने उन्हें खोजा और इंडस्ट्री में लाए।


Kumar Sanu With Raj Babbar

सिंगिंग रियलिटी शो ने स्टेज पर राज बब्बर के साथ जश्न मनाया। फिल्म इंडस्ट्री में अपने सराहनीय काम के लिए जाने जाने वाले राज ने सिंगर और एक्ट्रेस सलमा आगा के साथ शो की शोभा बढ़ाई। कंटेस्टेंट्स ने उन्हें म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया और जज श्रेया घोषाल और कुमार शानू को इंप्रेस करने के लिए हिट चार्टबस्टर्स गाए। इस कड़ी में राजस्थान के कंटेस्टेंट पीयूष पंवार ने राज बब्बर और जजों का दिल जीत लिया। उन्होंने फिल्म 'प्रेम गीत' और 'आप तो ऐसे ना थे' के गाने 'होठों से छू लो तुम' और 'तू इस तरह से मेरी जिंदगी' पर परफॉर्म किया।

पीयूष की सिंगिंग स्टाइल की प्रशंसा करते हुए और महान जगजीत सिंह के बारे में बात करते हुए राज बब्बर ने कहा, ''आउटस्टैंडिंग.. मुझे इन दोनों गानों की वो सारी यादें ताजा हो गईं। गाना बहुत कठिन है और आपने इसे बहुत खूबसूरती से गाया है। 'होठों से छूलो तुम' सुनकर मुझे अपने प्रिय मित्र जगजीत सिंह की याद आ गई। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि जगजीत सिंह ने अपना पहला प्लेबैक सॉन्ग मेरे साथ किया, न केवल हिंदी फिल्म के लिए बल्कि पंजाबी फिल्म 'लौंग दा लश्कारा' के लिए भी।''

कुमार शानू ने साझा किया, ''जब मैं पहली बार मुंबई आया था तो मैंने ये गाने गाकर बहुत पैसे कमाए। मैं होटलों में ये गाने गाता था और हर किसी को 'होठों से छू लों तुम' बहुत पसंद था। आपके परफॉर्मेंस से मेरी पुरानी यादें ताजा हो गई।'' कुमार शानू ने कहा, ''जगजीत सिंह ही वह शख्स हैं जिन्होंने मुझे खोजा और इस इंडस्ट्री में लाए। उन्होंने मुझे स्मिता पाटिल और शत्रुघ्न सिन्हा की एक अनरिलीज्ड फिल्म के लिए गाना गाने का मौका दिया। वह मुझे अपनी कार में ताड़देव रिकॉर्डिंग स्टूडियो में ले गए, कैसेट लिया और कल्याण जी भाई को दिखाया। बाद में कल्याण जी भाई ने मुझे मौका दिया।''ये सुनने के बाद राज बब्बर ने कुमार शानू से उनके लिए 'होठों से छूलों' गाने की रिक्वेस्ट की!

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment