8 से 10 सितंबर तक बंद रहेगा दिल्ली, 7 सितंबर को रिलीज हो रही है फिल्म "जवान"

Last Updated 24 Aug 2023 01:02:47 PM IST

शाहरुख खान ने साल की शुरुआत में 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। ऐसे में अब 'जवान' को लेकर भी ख़ासी उम्मीद बनी हुई है।


G-20 Summit 8 से 10 सितंबर को होनी है। इसके लिए दुनियाभर के बड़े नेता और ब्यूरोक्रेट्स दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली सरकार उनकी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं चाहती, ट्रैफिक का भी खास ख्याल रखा गया है। सुरक्षा के मद्देनज़र सरकार ने 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली को बंद रखने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले से शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को नुकसान उठाना पड़ सकता है अगर पब्लिक हॉलिडे रहेगा, सिनेमाघर भी बंद रहेंगे। ऐसे में 7 सितंबर को रिलीज हो रही जवान को ओपनिंग वीक में ही बुरा असर पड़ सकता है।

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 8 से 10 सितंबर को सभी सरकारी दफ्तर, महकमे, कॉर्पोरेशन, बोर्ड्स और स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का ऐलान किया गया है। साथ ही छुट्टियों में जो प्राइवेट ऑफिस खुले रहते हैं उन्हें भी बंद करने के आदेश हैं। कनॉट प्लेस, खान मार्केट और चाणक्यपुरी जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों को भी इस दौरान बंद रखने का आदेश दिया गया है। वहीं इस दौरान सभी कॉमर्शियल बैंक, वित्तीय संस्थान, मार्केट, दुकानें और बिजनेस एस्टेब्लिशमेंट्स भी बंद रखे जाएंगे। ऐसे में थिएटर के खुलने की संभावना भी ना के बराबर ही है।  हालांकि अब तक थिएटर्स खुलने को लेकर स्पष्ट आदेश जारी नहीं किए गए हैं।

जहां मुंबई के बाद दिल्ली में शाहरुख की फिल्मों का  क्रेज़ रहता है वहीं अक्सर किंग ख़ान की फिल्में ओपनिंग वीक में सबसे ज्यादा कमाई करती हैं। अगर इस बीच पूरी दिल्ली के थिएटर्स बंद रहते हैं तो 'जवान' को भारी नुकसान होने का अनुमान है। वहीं यदि सिर्फ नई दिल्ली पुलिस डिस्ट्रिक्ट के थिएटर्स बंद रहते हैं तो उससे कम नुकसान होने की उम्मीदे हैं, क्योंकि दर्शक दिल्ली के दूसरे थिएटर्स में जाकर फिल्में देख सकेगें ।

शाहरुख खान ने साल की शुरुआत में 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। ऐसे में अब 'जवान' को लेकर भी ख़ासी उम्मीद बनी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म पठान से अच्छी ओपनिंग कर सकती है।

सहारा समय लाईव
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment