सत्यम की बोली खुली टेक महिंद्रा दौड़ में, स्प&

Last Updated 13 Apr 2009 12:57:48 PM IST


मुंबई। घोटाले में फंसी आईटी कंपनी सत्यम कंप्यूटर की बिक्री के लिए बोली आज खुली। साफ्टवेयर कंपनी टेक महिंद्रा ने भी सत्यम के अधिग्रहण के लिए बोली लगाई है। सूत्रों का कहना है कि इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ‘एलएंडटी’ ने भी हैदराबाद की कंपनी का नियंत्रण हाथ में लेने के लिए बोली लगाई है। टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक उपाध्यक्ष और सीईओ विनीत नायर ने प्रेट्र से कहा हमने सत्यम कंप्यूटर के लिए बोली लगा दी है। बीके मोदी के स्पाइस समूह ने सत्यम कंप्यूटर के लिए बोली नहीं लगाई है। स्पाइस कार्प के चेयरमैन बीके मोदी ने कहा हमने सत्यम के लिए बोली नहीं लगाई है। हमारा बोर्ड ई नीलामी चाहता था। चूंकि ई नीलामी नहीं थी इसलिए हमने इस प्रक्रिया में भाग नहीं लेने का फैसला किया। सूत्रों का कहना है कि काग्निजेंट टेक्नोलाजीज ने भी सत्यम के लिए बोली नहीं लगाई है। इस बारे में संपर्क करने पर काग्निजेंट के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हम अटकलों पर टिप्पणी नहीं करते। इस बात का भी पता नहीं लग पाया है कि निजी इक्विटी फर्म विल्बर रास ने सत्यम के लिए बोली लगाई है या नहीं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment