बतंगड़ बेतुक : आईपीएल में ईवीएम जैसा कुछ

Last Updated 22 May 2022 12:25:26 AM IST

झल्लन बोला, ‘ददाजू, पता नहीं इस मुल्क में क्या पक रहा है, सोचते-सोचते हमारा दिमाग थक रहा है।’ हमने कहा, ‘पता नहीं जाने तू क्या बक रहा है, आखिर क्या सोचते-सोचते तेरा दिमाग थक रहा है?’


बतंगड़ बेतुक : आईपीएल में ईवीएम जैसा कुछ

वह बोला, ‘पहले तो मोदी केंद्र की सरकार कब्जिया लिये, देशभर में हिंदुत्व के झंडे लहरवा दिये, विपक्षियों की नींद हराम करवा दिये और कोढ़ में खाज ये कि यूपी के योगी को भी पीछे लगवा लिये। अब देखिए, क्या-क्या गुल खिल रहे हैं,  हमारे गरीब लोकतंत्र के पाये हिल रहे हैं।’ हमने कहा, ‘तू तो ऐसे कह रहा है जैसे मोदी ने दिल्ली पर हमला कर दिया हो और उस पर जबरन कब्जा कर लिया हो। अरे भाई, देश में लोकतंत्र है, चुनाव प्रणाली है, मतदाता हैं, मतदाताओं के अधिकार हैं, अधिकारों का वे अपनी मर्जी से उपयोग कर सकते हैं, जिसको हटाना चाहें हटा सकते हैं और जिसको जिताना चाहें जिता सकते हैं। अगर जनता ने केंद्र में मोदी को और यूपी में योगी को चुन लिया है, उन्हें दिल्ली और यूपी की गद्दी पर बिठा दिया है तो कौन सा पाप कर दिया है? लोकतंत्र में जनता महान होती है, जनता का फैसला महान होता है, फिर जनता के फैसले पर किसी के पेट में दर्द क्यों होता है?’
झल्लन बोला, ‘देखिए ददाजू, जो जनता विपक्षियों का ध्यान नहीं रख सकती वह हमारी नजर में महान नहीं हो सकती। दिल्ली में कांग्रेसियों से पूछिए और लखनऊ में समाजवादियों से पूछिए तो बताएंगे कि मोदी-योगी जनता को किस कदर बरगलाए हैं, ईवीएम से कैसे अपने जिताऊ वोट निकलवाए हैं  और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर कैसे बुलडोजर चलवाए हैं।’ हमने कहा, ‘देख झल्लन, विपक्ष का काम तो मोदी-योगी के विरुद्ध अपनी चिढ़ को पोषना है सो पोषते रहेंगे, न अपनी गलतियां देखेंगे, न अपने गिरेबान में झाकेंगे पर मोदी-योगी को कोसते रहेंगे।’ झल्लन बोला, ‘देखिए ददाजू, हमें नहीं पता था कि आप इतने पक्षपाती हो जाएंगे और मोदी-योगी के ऐसे संघाती हो जाएंगे। यहां हम नहीं मानेंगे और यही कहेंगे कि मोदी-योगी ने जनता के दिमाग की कलें अपने पक्ष में झुकवा ली हैं और छल-छलावे से अपनी सरकारें बनवा ली हैं। बेचारा भोला-भाला विपक्ष और परम भोले राहुल भइया मोदी-योगी के खिलाफ बोलते-बोलते थके जा रहे हैं पर उनका कुछ कर नहीं पा रहे हैं और मोदी-योगी की चतुर चालों को पहचान नहीं पा रहे हैं।’ हमने कहा, ‘हम कह तो रहे हैं कि विपक्ष जनता को पूरी बात समझा नहीं पा रहा है और तेरा राहुल भइया अपने नये-नये चुटकुलों से रोज-रोज जनता को हंसा रहा है, अगर ऐसा हो रहा है तो इसमें मोदी-योगी का षड़यंत्र कहां सामने आ रहा है?’ झल्लन बोला, ‘ददाजू, आप उथली-उथली बातें उथले ढंग से सोचते हो, आप गहराई में नहीं उतरते हो इसीलिए मोदी-योगी के षड़यंत्रों तक नहीं पहुंचते हो। इन दोनों की यही तो चाल होती है कि ऊपर से देखने में लगे कि इनका सिर्फ  लोकतांत्रिक मेल हो रहा है लेकिन आप यह नहीं देखते कि इनके कारण लोकतंत्र तेल हो रहा है, अभी तक तो राजनीति में ही इनके चक्र-कुचक्र चल रहे थे पर अब तो खेलों में भी खेल हो रहा है।’ हमने कहा, ‘खेलों में खेल क्या? तू काहे फालतू बातें हांकता है, आखिर तू कहना क्या चाहता है?’

वह बोला, ‘अब हम आपसे जो सवाल पूछने जा रहे हैं  उसका सीधा जवाब दीजिए, इधर-उधर मत कीजिए। हमें मालूम है कि आप क्रिकेट प्रेमी हैं तो आईपीएल भी जरूर देख रहे होंगे, तो मैच देखते हुए आप भी कहीं न कहीं अटक रहे होंगे और कुछ न कुछ मोड़-घुमाव आपको भी खटक रहे होंगे।’ हमने कहा, ‘आईपीएल मजेदारी से आगे बढ़ रहा है और जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है दशर्कों का उत्साह-उल्लास भी ऊपर चढ़ रहा है। इसमें अटकने-खटकने जैसा क्या है, तू जिसका जिक्र कर रहा है और जिसकी वजह से तू न जाने किसकी फिक्र कर  रहा है?’ वह बोला, ‘ददाजू, लगता है आप आंख बंद कर आईपीएल देखते हो, तभी आपको कुछ सुझाई नहीं देता और जो साफ-साफ दिख रहा है वह भी दिखाई नहीं देता। कलकत्ता, मुंबई, चेन्नई में मोदी-योगी की सरकारें नहीं हैं सो इनकी टीमों को हरवा दिया और दोनों ने कल आई अपनी टीमों को आज आईपीएल का आसमान चढ़वा दिया।’
हमने कहा, ‘अगर ये बात विपक्ष के साथ राहुल भइया कहें तो उन पर तो फबती है पर आईपीएल जैसे शुद्ध खेल के लिए तेरे मुंह से अच्छी नहीं लगती है।’ झल्लन बोला, ‘ददाजू, आप ये क्यों नहीं सोचते कि जो अपने राज्यों में सारे विरोधियों को कुचलकर जिस तरह अपनी सरकारें बनवा सकते हैं उसी तरह आईपीएल में भी अपने-अपने राज्यों को जितवा सकते हैं। इसीलिए हम कहते हैं कि यहां भी ईवीएम की तरह कोई न कोई हेराफेरी की जा रही है जो हमारी पकड़ में नहीं आ रही है। सो, हमने सोच लिया है कि हम हर विपक्षी नेता और दल के पास जाएंगे, अपने राहुल भइया को भी कुछ बोलने के लिए उकसाएंगे, आईपीएल का षड़यंत्रकारी खेल उन्हें समझाएंगे और अगले चुनाव में इसे बड़ा मुद्दा बनाएंगे।’

विभांशु दिव्याल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment