बतंगड़ बेतुक : इत्ते की चीज इत्ते में क्यों ?

Last Updated 23 Dec 2018 05:33:18 AM IST

तो बताइए, इत्ते की चीज इत्ते में क्यों? मतलब कि करोड़ पांच सौ का हवायान करोड़ पंद्रह सौ में क्यों?


बतंगड़ बेतुक : इत्ते की चीज इत्ते में क्यों ?

-ये जान लीजिए कि पिछली साढ़े चार शताब्दियों में मतलब कि पिछली साढ़े चार दशाब्दियों में इत्ता काम नहीं हुआ, जित्ता हमने साढ़े चार सालों में किया है। हमने सबका साथ लिया है, सबका विकास किया है। जहां पानी नहीं था, वहां पानी पहुंचाया है, जहां रोशनी नहीं थी, वहां रोशनी पहुंचाई है, जहां रास्ते नहीं थे, वहां रास्ते पहुंचाए हैं, जहां खाते नहीं थे, वहां खाते पहुंचाए हैं। देश की छाती पर पिछले साठ सालों से जो दाग-धब्बे लगे थे, वे हमने साठ महीनों में धुलवाए हैं और..
-लेकिन इत्ते की चीज इत्ते में क्यों?
-उनकी सीनाजोरी तो देखिए, हम पर सवाल उठाते हैं, हम पर! अरे, जीप घुटाला उनने किया, तोप घुटाला उनने किया, हेलीकाप्टर घुटाला उनने किया, खेल घुटाला उनने किया। दो-चार घुटाले हों तो गिनाएं, वहां तो सब घुटाले ही घुटाले हैं.. घुटाले खुद करेंगे और आरोप हम पर धरेंगे।
-मगर इत्ते की चीज इत्ते में क्यों?
 -देखिए, यहां सब चोर मिलकर चोर-चोर चिल्ला रहे हैं। कोई इनसे इनके कुकर्मो का हिसाब न मांगे, इसलिए हम पर कुकर्म का आरोप लगा रहे हैं। इनके पास कोई मुद्दा तो है नहीं। इसलिए जो मुद्दा नहीं है, उसे ही मुद्दा बना रहे हैं।

-लेकिन इत्ते की चीज इत्ते में क्यों?
-इनको जरा भी शर्म नहीं आती। इनको न जनता की चिंता है, न देश की चिंता है। न देश की सुरक्षा की चिंता है, न देश की सेना ही चिंता है। हमने देश की सुरक्षा के लिए सौदा किया है, सेना की ताकत बढ़ाने के लिए सौदा किया है, जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए सौदा किया है, और ये इस पर भी चिल्ला रहे हैं। सेना का मनोबल गिरा रहे हैं। सच बोलने को कुछ है नहीं तो बस झूठ को आगे बढ़ा रहे हैं..
-मगर इत्ते की चीज इत्ते में क्यों?
-..हम कहते हैं कि अगर कोई सबूत है, तो दिखाइए। झूठ कहां से पकड़कर लाते हैं, वो जगह दिखाइए। जो आपको झूठी सूचना पहुंचाता है, उसका नाम बताइए। लेकिन इनको तो..
-लेकिन इत्ते की चीज इत्ते में क्यों?
-देखिए, इनको तो झूठ बोलना है। इनको जलन होती है कि हमारा नेता इतना ईमानदार क्यों, हमारी सरकार इतनी ईमानदार क्यों। पहले हर रोज कोई-न-कोई चोरी पकड़ी जाती थी, हर रोज कोई-न-कोई घुटाला सामने आता था। लेकिन बताइए, पिछले साढ़े चार सालों में कोई चोरी हुई, कोई घुटाला हुआ, कोई आरोप लगा। अरे, इनका तो काम ही ईमानदार का बेईमान बताना है। खुद काले काम करते हैं, और हम सफेद करें  तो उसे काला कहते हैं।
-मगर इत्ते की चीज इत्ते में क्यों?
-बताइए, ये सर्वोच्च न्यायालय से भी बड़े हो गए। जो सबसे ऊंचा है, उससे भी ऊंचे हो गए। अरे, सर्वोच्च न्यायालय ने साफ-साफ बता दिया है कि सौदे में कोई तोड़-मरोड़ नहीं है, कोई हेर-फेर नहीं है, कोई पोल-झोल नहीं है। अब इन्हें देखिए, सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भी उंगली उठा रहे हैं। आपका झूठ सच्चा और न्यायालय का फैसला कच्चा। जब आप सर्वोच्च न्यायालय का मान नहीं रखते तो हमारा मान क्या रखेंगे? खुद झूठ पर झूठ बोलते रहेंगे और हमसे कहेंगे कि सच जानकर रहेंगे। अब आप बताइए, हम न्यायालय की सुनेंगे या अप्पुओं-पप्पुओं की सुनेंगे।
-पर इत्ते की चीज इत्ते में क्यों?
-अरे, इनका काम ही हर बात को बतंगड़ बताना है। इन्हें  हर काम में लंगड़ लगाना है। अरे, कलेजे में पीर उठ रही थी, दिल में दर्द हो रहा था, तो अदालत में चले जाते। जो रोना-धोना था, अदालत में कर आते। पर जानते हैं कि अदालत अच्चा-कच्चा सुनेगी नहीं और सीधा-सच्चा कहने को आपके पास कुछ है नहीं। अंटी खाली है, मगर जुबान सरापा गाली है। अदालत ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया तो हुचमुचा रहे हैं, जेपीसी-जेपीसी किचकिचा रहे हैं।
-लेकिन इत्ते की चीज इत्ते में क्यों?
-अरे भैया, जेपीसी तो हो चुकी है। जेपीसी का मतलब है जमानत पर कांग्रेस। खुद जमानत पर हैं, और हमें जेपीसी सिखा रहे हैं। हम कहते है कि संसद में आ जाओ तो संसद में नहीं आएंगे, वहां बहस नहीं करेंगे। बहस से डरेंगे मगर जेपीसी-जेपीसी करेंगे। जानते हैं कि संसद में इनका गुब्बारा फुस हो जाएगा। इनके झूठ पर पानी फिर जाएगा। मगर ये तो संसद से भी बड़े हैं। जिद पर अड़े हैं जेपीसी बनाओ, जेपीसी बनाओ। अरे, सरकार हमारी है, या तुम्हारी। हम तुम्हारे हिसाब से काम करेंगे या अपने हिसाब से? आज कह रहे हैं कि जेपीसी बनाओ, कल कहेंगे संसद हमारे हिसाब से चलाओ, परसों कहेंगे हमारे पप्पू को प्रधानमंत्री बनाओ। लोकतंत्र को मजाक बना दिया है इन्होंने। सब कुछ इनके कहने पर करेंगे तो हमें क्या जनता ने घुइयां छीलने के लिए चुना है।
-पर जाते-जाते इत्ता तो बताते जाइए कि इत्ते की चीज इत्ते में क्यों?

विभांशु दिव्याल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment