सामयिक : फिर चुनाव, फिर मंदिर जाप

Last Updated 04 Dec 2018 06:17:27 AM IST

आखिरकार वही हो रहा है, जिसका अनुमान था। मध्य प्रदेश और मिजोरम में विधानसभाई चुनाव के लिए प्रचार बंद होने तक अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा बाकायदा, भाजपा के प्रचार के केंद्र में आ चुका था।


सामयिक : फिर चुनाव, फिर मंदिर जाप

बेशक, 25 नवम्बर को अयोध्या में और नागपुर समेत देश के कई अन्य महत्वपूर्ण केंद्रों में विहिप तथा भाजपा समेत शेष तमाम संघ परिवार द्वारा किए गए कथित रूप से संतों तथा रामभक्तों के आयोजन, खासतौर पर मध्य प्रदेश तथा राजस्थान के महत्वपूर्ण विधानसभाई चुनावों से ऐन पहले, मंदिर का मुद्दा गरमाने के  लिहाज से भाजपा के लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं। बहरहाल, भाजपा के चुनाव प्रचार में मंदिर के मुद्दे की मौजूदगी, सिर्फ विहिप आदि द्वारा भाजपा के चुनाव प्रचार के समानांतर मंदिर का मुद्दा उठाकर, उसके पक्ष में हिंदुओं को गोलंबद करने की कोशिश किए जाने तक ही सीमित नहीं रही है।
मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार बंद होने से पहले, खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विहिप समेत संघ परिवार के अन्य बाजुओं और भाजपा के अपने सहयोगियों के सुर में सुर मिलाकर, अयोध्या में मंदिर के निर्माण के मुद्दे को भाजपा के चुनाव प्रचार के केंद्र में पहुंचा चुके थे। राजस्थान में, अलवर में एक चुनाव सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी मुख्य चुनावी प्रतिद्वंद्वी, कांग्रेस पर यह कहते हुए हमला किया कि वह अयोध्या मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसला करने के रास्ते में बाधाएं डाल रही है।

प्रधानमंत्री का यह आरोप, जाहिर है कि मुख्य विरोधी पार्टी को राम मंदिर-विरोधी साबित करने के जरिए, निहितार्थत: खुद उनके तथा उनकी पार्टी के अयोध्या में विवादित भूमि पर राम मंदिर बनाने के पक्षधर होने की दुहाई देता है। यह इस तथ्य की तोड़-मरोड़ पर आधारित था कि वरिष्ठ वकील कपिल  सिब्बल ने, जो कांग्रेस के सांसद भी हैं, एक वकील की हैसियत से सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद भूमि विवाद के एक पक्षकार की ओर से, इसकी अपील की पैरवी की थी कि इस विवाद से संबंधित अपीलों की रोज-रोज की सुनवाई, 2019 में होने वाले आम चुनाव के बाद ही की जाए। इस अपील के पीछे यह बहुत ही आसानी से समझ में आने वाला तर्क था कि सुप्रीम कोर्ट में उक्त विवाद की सुनवाई और अगर उसका फैसला आ सकता हो तो उसका भी, आम चुनाव में राजनीतिक इस्तेमाल नहीं होने दिया जाना चाहिए। वास्तव में प्रधानमंत्री का इस मुद्दे को विधानसभाई चुनावों के लिए प्रचार में इस्तेमाल करना, उक्त अपील के पीछे की आशंकाओं के सच होने को ही साबित करता है। बहरहाल, प्रधानमंत्री अपने मुख्य चुनावी प्रतिद्वंद्वी पर मंदिर के मामले में सुनवाई/ निर्णय टलवाने का आरोप लगाने पर ही नहीं रुक गए। इसके आगे बढ़कर उन्होंने विपक्ष पर सुनवाई/ निर्णय न होने देने के लिए, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को, जो इस मामले का फैसला करना चाहते थे, महाभियोग की धमकी के जरिए ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगा दिया। इस सबके जरिए प्रधानमंत्री प्रकारांतर से यही संदेश दे रहे थे कि उनकी सरकार की कोशिशों से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश तो मंदिर के पक्ष में फैसला करने के लिए तैयार भी थे, लेकिन विपक्ष ने ही टांग अड़ा दी!
जाहिर है कि प्रधानमंत्री के स्तर से चुनाव प्रचार में मंदिर समर्थक बनाम मंदिर विरोधी का यह आख्यान कोई अचानक ही पेश नहीं  कर दिया गया है। वास्तव में पिछले कुछ महीने से तो खासतौर पर इस आख्यान को बाकायदा संघ परिवार द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा था। इस मुहिम को निर्णायक रूप से और संघ परिवार के शीर्ष से आगे बढ़ाते हुए, आरएसएस के सरसंघचालक ने इस साल के अपने दशहरा संबोधन में, 2013 के बाद पहली बार अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा उठाया भर नहीं था बल्कि मोदी सरकार से कानून बनाकर, विवादित भूमि पर मंदिर बनाने का रास्ता तैयार करने की भी मांग की थी, क्योंकि अदालत के निर्णय का और इंतजार नहीं किया जा सकता है। दूसरी ओर, संघ प्रमुख ने यह सुनिश्चित करने का भी पूूरा ध्यान रखा था कि इस मांग की धार किसी भी तरह से मोदी सरकार की ओर नहीं मुड़ने पाए। इसके साथ ही संघ परिवार के विभिन्न बाजुओं ने अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए कानून या अध्यादेश को लेकर शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके कुछ ही बाद में जब सुप्रीम कोर्ट ने, महत्त्वपूर्ण रूप से सबरीमला के मामले में अपने फैसले के खिलाफ भाजपा समेत संघ परिवार द्वारा चलाए जा रहे हिंसक आंदोलन की पृष्ठभूमि में, अयोध्या विवाद से संबंधित अपीलों की सुनवाई शुरू करने पर निर्णय जनवरी तक के लिए टाल दिया, भाजपा समेत संघ परिवार के विभिन्न बाजुओं ने इसे ‘हिंदुओं के साथ अन्याय’ बताकर, जोर-जोर से हिंदुओं के हितों की दुहाई देना शुरू कर दिया।
इसके जरिए इस तरह का वातावरण बनाने की कोशिश की जा रही थी जैसे विवाद सिर्फ तारीख पर हो और सुप्रीम कोर्ट को विवादित भूमि के मालिकाना अधिकार का फैसला ही नहीं करना हो। यह भाजपा समेत हिंदुत्व ब्रिगेड के बार-बार दोहराए जाते रहे इस दावे के अनुरूप ही है कि विवादित स्थल पर सिर्फ मंदिर ही बनेगा। सबरीमाला प्रकरण के बहाने से, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सार्वजनिक रूप से सुप्रीम कोर्ट को आगाह भी कर चुके थे कि ऐसे फैसले न सुनाए जो बहुसंख्यकों की भावनाओं या विवासों के खिलाफ जाते हों। अब प्रधानमंत्री ने किया यह है कि उन्होंने ‘हिंदुओं के साथ अन्याय’ की दुहाई को, जिसके निशाने पर अब तक एक हद तक सुप्रीम कोर्ट भी था, चुनावी हथियार बनाकर पूरी तरह से विपक्ष के और खासतौर पर अपनी मुख्य चुनावी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के खिलाफ, मोड़ दिया है।
इस सब का विधानसभाई चुनाव के वर्तमान चक्र पर क्या असर पड़ेगा, यह तो 11 दिसम्बर की मतगणना में ही पता चलेगा। पर सीधे प्रधानमंत्री के इस चक्र के चुनाव प्रचार के बीच में मंदिर की दुहाई पर उतर आने से इतना तो साफ हो ही गया है कि मोदी सरकार से आम जनता के और खासतौर पर किसानों, मजदूरों, युवाओं तथा महिलाओं के बढ़ते असंतोष के सामने, संघ-भाजपा 2019 के आम चुनाव में इस दुहाई का खुलकर सहारा लेने जा रहे हैं। विहिप द्वारा तैयार किए गया आंदोलन का कार्यक्रम, इसी का वातावरण बनाने के लिए। आरएसएस के आशीर्वाद से ‘हिंदू विक्षोभ’ की 1992 की भाषा की वापसी भी शुरू हो गयी है।

राजेन्द्र शर्मा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment