UPPSC की चार परीक्षा केन्द्रों पर PCS मुख्य परीक्षा आज से

Last Updated 26 Sep 2023 08:03:08 AM IST

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2023 की मुख्य परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी। 254 पदों के लिए पीसीएस 2023 मुख्य परीक्षा प्रयागराज तथा लखनऊ के चार-चार परीक्षा केन्द्रों पर शुरू होगी।


यूपीपीएससी की चार परीक्षा केन्द्रों पर पीसीएस मुख्य परीक्षा आज से

आयोग की वेबसाइट पर पिछले दिनों परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी किया गया था। प्रतिदिन दो पाली सुबह 9.30 से 12.30 बजे तथा अपराह्न दो से पांच बजे तक होने वाली इस परीक्षा में परीक्षार्थी को आठ प्रश्न पत्रों की परीक्षा देनी होगी।

प्रयागराज के राजकीय इंटर कॉलेज लाउदर रोड नियर रामबाग स्टेशन, पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा हाल भूमितल कस्तूरबा गांधी मार्ग, सीएवी इंटर कॉलेज एमजी मार्ग सिविल लाइन, राजकीय गल्र्स इंटर कॉलेज नियर स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल सिविल लाइन तथा लखनऊ के पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा हाल भूमिगत, प्रथम तल, द्वितीय तल तथा तृतीय तल सेक्टर-डी अलीगंज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
 

समयलाइव डेस्क
प्रयागराज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment