जेईई मेन : 14 प्रतिभागियों को 100 पर्सेटाइल

Last Updated 12 Jul 2022 08:11:22 AM IST

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए, जिसमें 14 प्रतिभागियों ने 100 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं।


जेईई मेन : 14 प्रतिभागियों को 100 पर्सेटाइल

एनटीए के अनुसार, जेईई-मेन 2022 के प्रथम संस्करण में शीर्ष स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों में तेलंगाना से चार और आंध्र प्रदेश के तीन छात्र शामिल हैं।

तेलंगाना से शीर्ष स्कोर हासिल करने वाले छात्रों में जस्ती यनाथ वीवी एस, रूपेश बियानी, अनिकेत चट्टोपाध्याय और धीरज कुरुकुंदा शामिल हैं।

वहीं, आंध्र प्रदेश से शीर्ष स्कोर हासिल करने वालों में कोयायाना सुहास, पी रवि किशोर और पोलीशेट्टी कार्तिकेय शामिल हैं।

जेईई-मेन में जिन अन्य छात्रों ने 100 स्कोर प्राप्त किया है, उनमें सार्थक माहेश्वरी (हरियाणा), कुशाग्र श्रीवास्तव (झारखंड), मृणाल गर्ग (पंजाब), स्नेहा पारीक (असम), नव्या (राजस्थान), बोया हरसेन सात्विक (कर्नाटक) और सौमित्र गर्ग (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment