अबकी बार 103 शहरों में होगी एनईईटी की परीक्षा : जावड़ेकर

Last Updated 24 Mar 2017 05:36:35 PM IST

सरकार ने एनईईटी परीक्षा के लिए शहरों की संख्या बढ़ा दी है और इस बार यह परीक्षा 80 की बजाय 103 शहरों में होगी, जिससे छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में सुविधा होगी.


(फाइल फोटो)

राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (एनईईटी) में शामिल होने वाले करीब 12 लाख छात्रों को अपने निकटतम परीक्षा केंद्र का पता लगाने में मदद के लिए एक मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया है.

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संसद के बाहर संवाददाताओं को बताया, \'सीबीएसई द्वारा ली जाने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी को बेहतर प्रतिक्रिया मिली है. इसलिए हमने इसके परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है.\'



मंत्री ने कहा, \'इससे पहले यह 80 शहरों में होती थी. अब हमने इसे बढ़ा कर 103 शहरों में कर दिया है. साथ ही, छात्रों को अपने आसपास के शहरों का चयन करने के लिए हजारों केंद्र और नये विकल्प दिए गए हैं.\'

उन्होंने बताया कि परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या आठ लाख से बढ़ कर इस बार करीब 12 लाख हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, \'हमने प्रवेश परीक्षा में क्षेत्रीय भाषाओं को भी शामिल किया है. सीबीएसई इसके लिए राजी हो गया है और इसके मुताबिक परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है.\'

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment