उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा शुक्रवार से, शिक्षा विभाग चौकन्ना

Last Updated 17 Mar 2017 12:46:50 PM IST

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो रही हैं. पहले दिन इंटरमीडिएट का हिंदी का पेपर होगा.


फाइल फोटो

परीक्षा के दूसरे दिन हाईस्कूल की हिंदी का पेपर होगा. पांच मार्च को प्रयोगात्मक परीक्षाएं सम्पन्न होने के बाद शिक्षा विभाग लिखित परीक्षाओं को सम्पन्न करने में जुट गया है.

शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. विधानसभा चुनाव के चलते इस बार बोर्ड परीक्षा की तिथियों में बदलाव करना पड़ा था. शुक्रवार से शुरू हो रही लिखित परीक्षाएं 10 अप्रैल को खत्म होंगी. इंटरमीडिएट के 133417 छात्र-छात्राएं व हाईस्कूल के 153812 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं.



इसमें इंटर के 125087 संस्थागत व 8330 व्यक्तिगत व हाईस्कूल के 148230 संस्थागत व 5582 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं. परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1319 केंद्र बनाए गए हैं.

इसमें 24 केंद्रों को अतिसंवेदनशील व 250 केंद्र संवेदनशील माना गया है. इस बार 1271 मिश्रित केंद्र व 48 एकल केंद्र हैं. दो परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए हैं. पुराने 45 केंद्रों को हटाकर नए विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment