टाटा मोटर्स ने इलैक्ट्रिक, हाइब्रिड बसें पेश की, कीमत दो करोड़ रुपये तक

Last Updated 25 Jan 2017 04:19:34 PM IST

भारत में सार्वजनिक परिवहन में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टाटा मोटर्स ने बुधवार को एक पूर्णतया इलैक्ट्रिक बस और एक हाइब्रिड बस पेश कीं. इनकी कीमत 1.6 करोड़ रुपये से दो करोड़ रुपये के बीच है.


टाटा मोटर्स ने इलैक्ट्रिक और हाइब्रिड बसें पेश कीं (फाइल फोटो)

कंपनी तरल प्राकृतिक गैस आधारित बस भी पेश कर चुकी है. इसके अलावा कंपनी ने फ्यूल सेल तकनीकी आधारित बस भी पेश की है और अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर एस, मैजिक और मैजिक आइरिस के इलैक्ट्रिक संस्करण भी तैयार किए हैं.

कंपनी के वाणिज्यिक वाहन विभाग के कार्यकारी निदेशक रविंद्र पिशारोडी ने पुणे में पत्रकारों से कहा, ''टाटा मोटर्स में हमारा ध्येय केवल उभरते पर्यावरण और हरित नियमों के अनुकूल बदलना नहीं है बल्कि इन जरूरतों से भी आगे जाना है.''

उन्होंने कहा कि ऐसी बसों को महानगरों में सार्वजनिक परिवहन में प्रयोग किया जा सकता है.

कंपनी को स्टारबस हाइब्रिड की 25 इकाइयों के लिए पहले ही एमएमआरडीए मुंबई से ऑर्डर मिल चुका है और इसकी डिलीवरी कंपनी 2017-18 की पहली तिमाही से शुरू करेगी.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment