बजाज आटो ने दो नए केटीएम संस्करण पेश किए, 125 विशिष्ट आउटलेट खोलेगी

Last Updated 19 Jan 2017 07:52:17 PM IST

ऑस्ट्रिया के स्पोर्ट बाइक ब्रांड केटीएम में 49 प्रतिशत का स्वामित्व रखने वाली बजाज ऑटो ने आज केटीएम आरसी श्रृंखला के दो नए संस्करण पेश किए हैं.


बजाज आटो KTM बाईक (फाइल फोटो)

इनमें आरसी 390 तथा आरसी 200 संस्करण है. इन्हें अतिरिक्त खूबियों के साथ पेश किया गया है. बजाज के पास यहां केटीएम ब्रांड के विपणन और उत्पादन का अधिकार हैं. कंपनी ने कहा है कि वह अगले साल 125 और विशिष्ट आउटलेट खोलेगी.
     
नई आरसी 390 की दिल्ली शोरूम में कीमत 2.25 लाख रुपये होगी. यह मौजूदा मॉडल से 14,000 रुपये अधिक है. आरसी 200 का दाम 1.71 लाख रुपये होगा. पहले यह 1.59 लाख रुपये था.


    
कंपनी ने कहा है कि कीमतों में बढ़ोतरी की वजह यह है कि नए उत्सर्जन मानक इस साल अप्रैल से लागू होने जा रहे हैं. बजाज आटो के अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग) अमित नंदी ने कहा कि दोनों ही बाइक भारत चरण चार नियमों के अनुरूप हैं. बजाज आटो के सभी नए माडल भारत चरण चार के मानकों पर आधारित होंगे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment